बिहार में लोगों ने टूटे हुए पुल का निर्माण नहीं होने पर अनोखे अंदाज में अपना विरोध जताया है। राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ के रामकृष्णा नगर से पिपरा को जोड़ने वाली पुलिया के टूटे हुए एक वर्ष होने के बाद भी नहीं बनाये जाने पर मंगलवार को उग्र लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी की। विरोध में केक काटकर वर्षगांठ मनाई। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि जर्जर रोड, क्षतिग्रस्त नाले और टूटी पुलिया के लिए दो माह का समय दिया गया था, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ।जल्द काम शुरू नहीं हुआ तो राज्य, केंद्र सरकार और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 30 दिसंबर को ही पुलिया टूटकर ध्वस्त हो गई थी, मगर अबतक किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी ने सुध नहीं ली। पिपरा स्थित यह पुलिया रामकृष्णा नगर समेत संपतचक प्रखंड व पुनपुन प्रखंड की कई पंचायतों को जोड़ती है। पुलिया के ध्वस्त के कारण दोनों प्रखंड की एक लाख की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इसके अलावा इस सड़क पर शहर के कई नामी स्कूल भी हैं, जिनके बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत होती है। बरसात के दिनों पानी आ जाने से तीन-पांच किलोमीटर की जगह लगभग दस से पंद्रह किलोमीटर की दूरी तय कर संपतचक और पुनपुन प्रखंड मुख्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचना पड़ता है।

बिहार के इस जिले में केक काटकर लोगों ने मनाई टूटी पुलिया की वर्षगांठ, कहा- जल्द काम शुरू नहीं हुआ तो…
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment