पटना : बीपीएससी मामले को लेकर बिहार में सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है। विपक्ष किसी भी हालत में इस अहम मुद्दे को हाथ से नहीं जाने देना चाहता है। 70वीं संयुक्त परीक्षा को फिर से कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता सियासी रोटी सेंक रहे हैं।
70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे भाकपा माले और कांग्रेस ने मंगलवार को राजभवन मार्च किया हालांकि इस मार्च से आरजेडी ने दूरी बना ली है। जैसे ही बिहार विधानमंडल के पास से दोनों दलों के तमाम विधायक मार्च पर निकले लेकिन राजभवन पहुंचने से पहले ही पुलिस ने तमाम विधायकों को बीच रास्ते में ही रोक दिया। जिसके बाद तमाम विधायक सड़क पर बैठकर हंगामा कर रहे हैं।
Be First to Comment