पटना। 70वीं BPSC परीक्षा को लेकर जारी आंदोलन के बीच गुरु रहमान को पटना पुलिस ने नोटिस जारी कर तीन जनवरी तक धरना स्थल पर जाने से मना किया है। गुरु रहमान को गर्दनीबाग थाने में तलब किया गया, जहां उन्होंने पुलिस के निर्देश का पालन करने की बात कही।
गुरु रहमान ने कहा कि वे संविधान के दायरे में रहकर ही अपनी बात रखेंगे और आंदोलन का समर्थन जारी रखेंगे। उन्होंने नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का विरोध करते हुए इसे छात्रों के हितों के खिलाफ बताया। गुरु रहमान ने कहा, “मैं संविधान और कानून का पालन करूंगा। जब तीन जनवरी तक धरना स्थल पर जाने से मना किया गया है, तो मैं निर्देशों का पालन करूंगा। लेकिन जो गलत है, उसके खिलाफ आवाज उठाना मेरा कर्तव्य है।”
उन्होंने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि छात्रों की समस्याओं को लेकर सरकार और आयोग गंभीर नहीं हैं। छात्रों की मांग है कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखें, लेकिन अब तक उन्हें यह मौका नहीं दिया गया है। गुरु रहमान ने परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को अनुचित बताते हुए इसे रद्द करने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि बीपीएससी को छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।
Be First to Comment