पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित हैं। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर गोला रोड स्थित राम भजन बाजार में लालू विचार मंच के 31वें स्थापना दिवस पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा मनमोहन सिंह के चलचित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
जहां मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष शिवचंद्र राय ने बताया कि मंच के 31वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को तत्काल स्थगित कर इसकी तारीख़ बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि फरवरी में इस कार्यक्रम को पुनः आयोजित किया जायेगा। वहीं सभा का संचालन केदार नाथ प्रसाद द्वारा किया गया, साथ ही अध्यक्ष रमेश गुप्ता एवं कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Be First to Comment