बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव से पहले अब राजद के एक विधायक ने कह दिया है कि अगर नीतीश कुमार साथ आते हैं तो उनका स्वागत करेंगे। राजद विधायक के इस बयान से अब सियासत और गरमा सकती है। अभी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह कहा जा रहा था कि एनडीए में सबकुठ ठीक नहीं है और नीतीश कुमार एनडीए में नाराज हैं। इतना ही नहीं बिहार में चुनाव के दौरान एनडीए नीतीश के नेतृत्व में मैदान में उतरेगा या नहीं? इसको लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, बीजेपी ने साफ कर दिया है कि एनडीए बिहार में चुनाव नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में लड़ेगी।राजद विधायक भाई वीरेंद्र का बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही यानी बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा था कि अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि तब ही होगी जब बिहार में बीजेपी का अपना मुख्यमंत्री हो। हालांकि, बाद में विजय कुमार सिन्हा अपने बयान से पलट भी गए। अपने बयान से पलटी मारते हुए विजय कुमार सिन्हा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी।
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने ने सीएम नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर देते हुए कहा है कि राजनीति में कुछ भी संभव है। राजनीति में कोई हमेशा के लिए दोस्त और दुश्मन नहीं होता है। राजनीति परिस्थिति का खेल है। हो सकता है बिहार में फिर से खेला हो जाए। अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक ताकतों को छोड़ कर आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे।आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा था कि एनडीए को 4-5 लोगों ने हाईजैक कर लिया है। सीएमओ का पूरा कंट्रोल बीजेपी के पास है। दिल्ली में बैठे जदयू के नेता बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। इनके जो चार नेता हैं, जो दिल्ली चले गए हैं। वो पूरी तरह से बीजेपी के संपर्क में हैं।
Be First to Comment