केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान पर बिहार में सियासी तपिश सर्द नहीं पड़ रही, मौसम भले ही सर्दी का हो। गृह मंत्री के बयान को बाबा साहेब का अपमान बताते हुए कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनसे इस्तीफा मांगा है। इधर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह को जवाब देते हुए उन्होंने राहुल गांधी को बेचैन नेता करार दिया और देश की जनता से माफी मांगने की नसीहत दी।राजधानी पटना में कांग्रेस ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अलिखेश प्रसाद सिंह ने हा कि भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह ने जो टिप्पणी की है, इसके लिए उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए। पीएम मोदी को तुरंत अमित शाह को गृह मंत्री के पद से हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के वजह से संविधान है। भाजपा नेताओं को न तो संविधान के प्रति कोई सम्मान है और न ही वह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास रखते हैं। अखिलेश सिंह ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र तथा संविधान दोनों का अपमान करती जा रही है, लेकिन कांग्रेस बीजेपी को उसके नापाक मंसूबों को कभी पूरा नहीं करने देगी।
इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि राहुल गांधी बेचैन नेता हैं। सत्ता की खातिर उन्होंने मानवता को तार-तार किया है। संसद में सांसद को धक्का देने की घटना की जितनी निंदा की जाए, कम है। कांग्रेस पहले ही देशविरोधी ताकतों से हाथ मिलाती रही है। कांग्रेस नेता को अपनी कार्यशैली के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी ने जो हरकत की है, उस पर कानून अपना काम करेगा। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी हमला किया और उन्हें डियो कॉल नेता और ट्विटर ब्वाय बताया। कहा कि राज्य के लोग जब संकट में होते हैं तो वे विदेश चले जाते हैं। सदाकत आश्रम में कांग्रेसियों ने वाहवाही लूटने के लिए भाजयुमो के कार्यकर्ताओं पर हमला किया।

कांग्रेस ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा, दिलीप जायसवाल का पलटवार, बोले- राहुल माफी मांगें
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment