Press "Enter" to skip to content

“अमित शाह अंबेडकर से नफरत करते हैं… इस्तीफा दें”: लालू यादव

राज्यसभा में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान से उठा सियासी बवाल समय बीतने के साथ तूफान बनता जा रहा है। कांग्रेस और तेजस्वी के बाद लालू यादव जैसे बड़े नेता इस मुद्दे पर बार बार बयानबाजी कर रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर से अमित शाह के खिलाफ बड़ा बयान देकर सर्द मौसम में सियासी तपिश को बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा है कि अमित शाह बाबा साहेब अंबेडकर से नफरत करते हैं। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

लालू यादव ने ऐसे विवादित शब्द का उपयोग किया जिससे एनडीए और राजद के नेता आमने सामने आ गए हैं। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव किसी लायक नहीं हैं, उन्हें क्षमा कर देना चाहिए। तो आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि लालू जी ने अपने अंदाज में जवाब दिया है। इससे पहले लालू यादव ने अमित शाह के बयान पर कहा था कि गोलवलकर की आनुवंशिक औलादें अंबेडकर को नहीं मानती। इससे पहले महिला संवाद यात्रा को लेकर लालू यादव सीएम नीतीश कुमार पर विवादित बयान देकर राजनीतिक भूचाल पैदा कर चुके हैं।

लालू यादव ने अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए बयान पर राजद सुप्रीमो लालू यादव दूसरी बार बोले। उन्होंने गृह मंत्री के खिलाफ गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें बाबा साहेब अंबेडकर से घृणा है। हमने देखा है, सुना है। हम उनके बयान की निंदा करते हैं। बाबा साहेब अंबेडकर महान शख्सियत थे। एक सवाल के जवाब में लालू यादव ने कहा कि उन्हें इस्तीफा देते हुए राजनीति का त्याग कर दे देना चाहिए। लालू यादव के इस बयान पर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखे बयानों का दौर भी शुरू हो गया है।पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में अपने संबोधन के दौरान कहा था कि कुछ लोगों के लिए अंबेडकर का नाम लेते रहना फैशन बन गया है। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। जब इस बयान पर राजनैतिक हलचल पैदा हुई तो अमित शाह ने कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। पूरा बयान सामने नहीं लाया गया बल्कि एक अंश को प्रचारित किया गया। बीजेपी हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर का सम्मान करती है।

अमित शाह के बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा यह बात कहकर अमित शाह ने बाबा साहेब और संविधान का अपमान किया। आरएसएस की आइडियोलॉजी का पालन करते हुए बाबा साहेब के संविधान का सम्मान नहीं करते हैं। कांग्रेस पार्टी उनके इस्तीफे की मांग करती है। उन्हें देश से माफी मांगना चाहिए।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *