केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर देशभर में सियासी हंगामा मचा हुआ है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने भी शाह के इस बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर हमारे फैशन ही नहीं बल्कि पैशन, इंस्पिरेशन और मोटिवेशन भी हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोग पहले महात्मा गांधी और कर्पूरी ठाकुर को गाली देते थे। अब वे जवाहर लाल नेहरू और भीमराव अंबेडकर को गाली दे रहे हैं।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी के पास कोई महापुरुष नहीं है। इनका आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है। ये सिर्फ नफरत फैलाने और भाई-भाई को लड़ाने के काम में लगे रहते हैं। अब ये महापुरुषों के नाम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसका हम विरोध करते हैं।
तेजस्वी ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान हम नहीं झेलने वाले हैं। अमित शाह जब संसद में अंबेडकर पर बोल रहे थे, उनकी बॉडी लैंग्वेज और भाषा से ही स्पष्ट हो गया कि बीजेपी के लोगों की मानसिकता क्या है। ये लोग (बीजेपी) अंबेडकर को पूरी तरह से बदनाम करना चाहते हैं। पूर्व में इन्होंने गांधी, कर्पूरी, नेहरू को बदनाम करने की कोशिश भी की।पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान आरजेडी नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेदकर के संबंध में अपमानजनक भाषा इस्तेमाल किया है। राष्ट्रीय जनता दल इस घटना की घोर निंदा करता है और गृह मंत्री से इस्तीफा देने एवं लोगों से माफी मांगने की मांग की है।
Be First to Comment