आईआरसीटीसी की वेबसाइट अगले एक घंटे के लिए ठप हो गई है। इसके चलते रेल टिकटों की बुकिंग नहीं हो पा रही है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि तत्काल टिकट बुकिंग के समय ही आईआरसीटीसी की साइट ठप पड़ गई। आईआरसीटीसी ने बयान जारी कर कहा साइट पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इसलिए अगले 1 घंटे तक कोई बुकिंग नहीं होगी।
जानकारी के अनुसार, आईआरसीटीसी की सर्विस डाउन होने के बाद तत्काल टिकट कटाने वालों को खासा परेशानी हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अब आईआरसीटीसी को टैग कर लोग कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉगइन करने पर डाउनटाइम का मैसेज आ रहा है।
मैसेज में लिखा है कि मैंटिनेंस वर्क की वजह से ई-टिकटिंग की सर्विस अगले 1 घंटे तक बंग रहेगी। वहीं टिकट कैंसिलेश, टीडीआर फाइल करने के लिए लोगों को कस्टमर केयर के नंबर पर फोन करने का ई-मेल करने के लिए कहा जा रहा है। आमतौर पर आईआरसीटीसी के सर्वर का मैंटेनेंस रात को होता है, लेकिन सुबह 10 बजे जैसे ही तत्काल टिकट की बुकिंग का वक्चत हुआ सर्वर डाउन हो गया।
सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायतों की बाढ़ आ गई है। तत्काल टिकट कटाने वालों को खासा परेशानी हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। आईआरसीटीसी को टैग कर लोग कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। साइट डाउन होने पर लोग साइबर अटैक की बात कर रहे हैं. क्योंकि 10 बजे से मैंटिनेस की बातें लोगों को हजम नहीं हो रही है। दरअसल 10 बजे एसी तत्काल के लिए टिकट बुकिंग होती है।
Be First to Comment