पटना : बिहार सरकार में बड़े पैमाने में अधिकारियों-कर्मियों का पद लंबे समय से खाली है. सचिवालय से लेकर जिलास्तरीय कार्यालय में कर्मियों की भारी कमी है. उप सचिव से लेकर परिचारी तक की भारी कमी है. यह हाल है सरकार के कामों का प्रचार-प्रसार करने वाले सूचना एवं जन संपर्क विभाग का. आरटीआई से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार आधी क्षमता के साथ कार्य हो रहे हैं।
बिहार के जान-माने आरटीआई एक्टिविस्ट शिवप्रकाश राय ने 2020-21 में सूचना मांगी थी. लगभग चार सालों बाद तब जानकारी मिली है, जब सूचना आयुक्त के यहां 4 दिसंबर को सुनवाई है. सुनवाई से ठीक पहले मांगी गई सूचना आवेदक को दी गई है। आरटीआई एक्टिविस्ट शिवप्रकाश राय कहते हैं, तीन वर्ष 8 माह के बाद सूचना दी गई है. जिसकी सुनवाई 4 दिसंबर को सूचना आयुक्त प्रकाश कुमार के यहाँ हैं. सूचना -जन सम्पर्क विभाग में स्वीकृत बल के अनुसार ऑफिसर -कर्मी नहीं हैं. सरकारी कर्मियों का पद काफी संख्या में पद खाली हैं।
सूचना जनसंपर्क विभाग ने आरटीआई से मांगी गई सूचना में जो जानकारी दी है, उसके अनुसार उप सचिव के 2 पद खाली हैं. इसके अलावे अवर सचिव 2, प्रशाखा पदाधिकारी 1 मुख्यालय स्तर पर, सहायक 17 मुख्यालय स्तर पर, उच्च वर्गीय लिपिक 4, निम्नवर्गीय लिपिक 10, उप निदेशक 19,सहायक 68, अपर जिला जन संपर्क पदाधिकारी 34, इलेक्ट्रॉनिक अभियंता 1,सहायक इलेक्ट्रॉनिक अभियंता 1,सहायक अभियंता 1,आप्त सचिव 1,निजी सहायक 2,आशुलिपिक 4,टंकक 5, सूचना लिपिक 96, चलचित्र चालक 53, परिचारी 71, चालक 46,छायाकार 10, प्रेस सहायक 1,कलाकार वर्ग में कुल 32 पद खाली हैं।
Be First to Comment