Press "Enter" to skip to content

राशि’फल 18 अक्टूबर: तुला राशि के जा’तक खुद से न लें कोई बड़ा फै’सला, कुं’भ राशि वालों का भाग्य’वश बन सकता है का’म, जानें अन्य रा’शियों का हा’ल

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ रा’शि में हैं। शुक्र सिंह रा’शि में हैं। सूर्य, बुध और चंद्र’मा तुला रा’शि में हैं। आज से सूर्य नी’च के हो गए हैं। केतु वृ’श्चिक राशि में हैं। केतु वृश्चिक रा’शि में हैं। गुरु धनु रा’शि में हैं। शनि म’कर राशि में हैं। मं’गल मीन राशि में गो’चर में चल रहे हैं। ध्‍या’न देने की बात यह है मंग’ल और बुध व’क्री हैं। सूर्य नी’च के हैं जो लग’भग एक महीने तक रहेंगे। सिंह रा’शि में शुक्र का गो’चर है। बहुत जल्‍द वह भी नीच के होंगे कन्‍या रा’शि में जो कम्‍बीने’शन बने’गा वो शुक्र नीच के और सू’र्य के नीचे, या’नी फिर से एक बार ग्र’हों की स्थिति खराब हुई है। आज की बात करूं तो मं’गल, बुध वक्री और सू’र्य नीचे के हैं। बहुत ल’म्‍बा तो नहीं लेकिन ख’राब स’मय शुरू हो गया है। बहुत एहति’यात बरतने की जरू’रत है हर क्षेत्र में। चाहे राज’सत्‍ता पक्ष हो, सरकारी काम’काज हो, सर’कार की स्थि’ति हो। आपको जो भी इम्‍यून सि’स्‍टम देता है उसमें सबसे आव’श्‍यक होते हैं सूर्य। सूर्य की प्रार’म्भिक किरणें बहुत सारे पोषक तत्‍वों, विटामिन को लेकर आती हैं और वो जो पोषक तत्‍वों के मालिक हैं वो नीच के हो गए हैं इसलिए बहुत ज्‍यादा जरूरत है सावधानी बरतने की खासतौर से स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में।

 

राशिफल-

मेष-शारी’रिक और मान’सिक दोनों तरह से स्थिति ठीक नहीं है। पंच’मेश नीच के और लग्‍नेश वक्री हैं। भाग्‍येश की स्थि’ति आपकी अच्‍छी है इसलिए भाग्‍य’वश काम होता रहेगा। जीवन’साथी पर ध्‍यान देने की ज’रूरत है। अपने स्‍वा’स्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेमी-प्रेमिका के बीच झगड़े हो सकते हैं। इस पर ध्‍यान दें। सूर्य’देव को जल दें। लाल वस्‍तु पा’स रखें।

 

वृषभ-स्थिति थोड़ी सका’रात्‍मक हुई है। सर’कारी तंत्र में आपका दब’दबा बनेगा। विरोधी परा’स्‍त होंगे। कुछ सीखने को मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम ठीक नहीं है। व्‍या’पार आपका ठीक चल रहा है। पी’ली वस्‍तु का दान करें।

 

मिथुन-स्‍वा’स्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थि’ति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टि’कोण से आप ठीक चल रहे हैं। भाव’नाओं में बह’कर निर्णय न लें। प्रेम में झ’गड़ा न करें। मां का’ली की अरा’धना करते रहें।

 

कर्क-स्थिति बि’ल्‍कुल भी ठीक नहीं चल रही है। स्‍वा’स्‍थ्‍य प्रभा’वित है। सीने में विकार हो सकता है। बुद्ध‍ि से काम नहीं लेंगे। अक्रा’मक रहेंगे। प्रेम,व्‍या’पार की स्थिति गड़’बड़ है। निरंतर भगवान शिव की अरा’धना करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। ईश्‍वर साथ देंगे।

 

सिंह-पराक्र’मी बने रहेंगे। पराक्रम आप’को आगे बढ़ाएगा। शारीरिक स्थिति कम’जोर हो गई है। मान’स्थिति ठीक है। प्रेम की स्थिति ठीक है। बस अपने स्‍वा’स्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सूर्यदेव को जल देते रहें और तांबे की बनी वस्‍तु पास रखें।

 

कन्‍या-शारीरि‍क स्थिति ठीक नहीं कही जाएगी। थोड़ा बचाव पक्ष कमजोर हो गया है लेकिन मन मस्तिष्‍क साथ देगा। प्रेम की स्थिति भी ठीक रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप ठीक चल रहे हैं। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। सूर्यदेव को जल दें। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला-बहुत बचकर पार करें। बुद्ध‍ि साथ नहीं देगी इसलिए थोड़ा धैर्य के साथ चलिएगा। अपनों की बात सुनकर चलिएगा। खुद से कोई बड़ा निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम अच्‍छा है।व्‍यापार भी ठीक है। सूर्यदेव को जल दें। मां काली की अराधना करें।

 

वृश्चिक-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। शासन सत्‍ता पक्ष से कुछ नोटिस या किसी ढंग की कोई खराब स्थिति आपको मिल सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक है। प्रेम और व्‍यापार आपका ठीक रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

 

धनु-आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। लेकिन कुछ भ्रामक समाचार मिल सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य भी आपका ठीक चल रहा है। प्रेम बिल्‍कुल ठीक नहीं है। थोड़ा सामंजस्‍य बनाकर चलें। बजरंग बाण का पाठ करें।

 

मकर-शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। स्‍पष्‍ट रूप से किसी ढंग का कोई साथ नहीं मिलेगा। कन्‍फ्यूजन रहेगा। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में भी कुछ असमंजस की स्थिति रहेगी। सूर्यदेव को जल दें। ताम्रपात्र का दान करें।

 

कुंभ-भाग्‍यवश कुछ अच्‍छा हो सकता है। थोड़ी सी बेहतर स्थि‍ति हुई है आपकी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार मध्‍यम से उत्‍तम की ओर है। गणेश जी की वंदना करें। ताम्रपात्र दान करें।

 

मीन-बचकर पार करें। शासन सत्‍ता से बिल्‍कुल पंगा न लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक‍ ठाक कहा जाएगा। सूर्यदेव को जल दें। सफेद वस्‍तुओं का दान करें।

Share This Article
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *