जदयू के बाद अब भाज’पा भी लोज’पा पर लगा’तार हम’लावर होती जा रही है. प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के भाज’पा नेता चिराग को घेर रहे हैं. चिराग जहां भाजपा के प्रति आक्रा’मक नहीं है. वहीं भाजपा अब आ’क्रामक मूड में आ गयी है.
गृह मंत्री अमि’त शाह ने दिल्ली में चिराग के खिला’फ बड़ा बयान देकर राजनी’तिक गलि’यारें में हल’चल मचा दी. उन्होंने कहा कि बिहार विधा’नसभा चुनाव में हमने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवा’न को मनाने की भर’पूर कोशिश की. मगर वह नहीं मानें. बिहार में नीती’श कुमार की अगुवाई में ही अगली सर’कार बनने जा रही है. कहीं कोई मत’भेद नहीं.
चिराग के संदर्भ में जो बातें उठ रही हैं. वह केवल अफ’वाह है. उससे ज्या’दा कुछ नहीं. शाह ने कहा कि चि’राग गलत बयान’बाजी कर रहे थे. उनको पर’हेज करना चाहिए था. हम’ने उनसे कई बार आ’ग्रह किया कि आप इस प्रका’र के बयान न दें.
शाह ने आगे कहा कि ला’ख मना करने के बाव’जूद भी वो नीती’श कुमार के खि’लाफ बोल रहे थे. हमलोग नी’तीश कुमा’र की अगु’वाई में चु’नाव लड़ रहे हैं. हमारे बीच कोई मत’भेद नहीं. नतीश कुमार के खि’लाफ बया’नबाजी उचित नहीं.
गठबं’धन चिराग पास’वान ने ही तोड़ने का काम किया. अमि’त शाह ने कहा कि उनके बया’नों की वजह से बात बिगड़’ती चली गयी. हमने और हमा’री पार्टी के लोगों ने उन्हें काफी सम’झाने की को’शिश की, लेकिन वो माने नहीं. बिहा’र में दो तिहाई बहुमत से एन’डीए की सर’कार बनेगी.
Be First to Comment