बिहार विधा’नसभा चुनाव 2020 में टि’कट बंटवारे में वि’वाद के बाद लो’जपा के एनडीए गठ’बंधन से अलग हो’कर चु’नाव लड़ने की घो’षणा के बाद से ही लो’जपा और एन’डीए के भाजपा, जदयू और हम में सि’यासी जंग छिड़ी हुई है। ये जं’ग धीरे-धीरे तीखी बया’नबाजी में तब्दील हो’ती जा रही है।
भा’जपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्र’काश जाव’ड़ेकर के वोटक’टवा वाले बयान को लेकर लो’जपा अध्यक्ष चिराग पास’वान ने शनिवार को पल’टवार किया है। कहा है कि मुझे उनसे ऐसे ब’यान की उम्मीद नहीं थी। चिराग ने आज’तक चैनल के साथ बात’चीत में कहा कि भा’जपा नेता बि’हार के मुख्य’मंत्री नीतीश कुमा’र के दबाव में आ’कर ऐसी बया’नबाजी कर रहे हैं। चि’राग ने नसीह’त देते हुए कहा कि भा’जपा नेता अपने वि’वेक का इस्ते’माल करें।
चिराग ने कहा कि यदि हम वोट’कटवा थे तो भाज’पा ने हमें साथ क्यूं रखा। लो’जपा प्रमुख ने एक बार फि’र से कहा कि मुझे प्रधा’नमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरो’सा है। चिरा’ग ने कहा कि यदि नी’तीश कुमार फिर से मुख्य’मंत्री बनते हैं तो मैं विप’क्ष में बैठूंगा।
आ’पको बता दें कि गुरुवार को बिहार के उपमु’ख्यमंत्री सुशील कु’मार मोदी ने लोजपा को मात्र एक वोट’कटवा पार्टी करार दिया था। वहीं कें’द्रीय मंत्री प्रकाश जावडे’कर ने भी शुक्र’वार को एक ऐसा ही ब’यान दिया। उन्होंने क’हा कि लो’जपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाज’पा के बड़े नेता’ओं का नाम लेकर लो’गों को भ्रमित कर रहे हैं। लोज’पा बस एक वोट’कटवा पार्टी बनकर रह जा’एगी।
जाव’डेकर ने कहा, ‘चिराग पा’सवान ने बि’हार में एक अलग रास्ता चुन लिया है। वे भा’जपा के बड़े नेता’ओं का नाम लेकर लोगों को भ्र’मित कर रहे हैं। हमारी कोई भी B और C टीम नहीं है। बिहार में ए’नडीए को तीन चौ’थाई बहु’मत मिलने जा रहा है। चिराग पास’वान की लो’जपा बस एक वोट’कटवा पार्टी बन कर रह जाएगी।’
इससे पहले गुरु’वार को बीजे’पी नेता सुशील मोदी ने क’हा था कि लो’जपा और भा’जपा के बीच कोई भी डी’ल नहीं है। इस तरह की बातें प्र’चारित की जा रही हैं, ले’किन उसके पी’छे भी लोगों के अपने हित हैं। मो’दी ने कहा कि लो’जपा एक वोट’कटवा पार्टी की तरह है। अगर वह कि’सी गठ’बंधन का हिस्सा नहीं है तो उसकी ता’कत दो-तीन सीटों से अ’धिक जीत’ने की नहीं है। डिप्टी सी’एम ने लोगों से यह भी अ’पील की कि आप लो’जपा के उम्मी’दवारों को वोट देक’र अपने मत को ब’र्बाद न करें।
Be First to Comment