मुजफ्फरपुर: ट्रेनों में रात में अकेली सफर करने वाली महिलाएं अब सुरक्षित यात्रा कर सकेंगी। इसको लेकर जीआरपी मुजफ्फरपुर ने महिला पुलिसकर्मियों की दो स्पेशल टीम बनाई है। ये जंक्शन व ट्रेनों में घूमने वाले शोहदों पर कड़ी नजर रखेंगी। रेल थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बनाई गई महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम थाना से लेकर जंक्शन पर तैनात रहेगी तो दूसरी ट्रेनों के अंदर रहेगी। इनका काम महिलाओं से संबंधित अ’पराध पर अंकुश लगाना रहेगा।
बताया कि ट्रेनों में ये टीम महिला यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ उन्हें जागरूक भी करेगी। महिलाओं को बताया जाएगा कि ट्रेन में अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो वे डरें नहीं, बल्कि पुलिस को सूचना दें। पुलिस उनकी समस्या का तुरंत समाधान करेगी। एक टीम में दो से तीन महिला पुलिसकर्मी रहेंगी। जंक्शन व ट्रेनों के अंदर अकेली महिला को देखकर उचक्के उनके इर्द-गिर्द भटकने लगते हैं। ऐसे में वे अपनी यात्रा पूरी नहीं कर पातीं। इसी वजह से महिलाओं की सुरक्षा के लिए यह पहल की गई है। ट्रेन के भीतर रात में महिला पुलिसकर्मी स्कॉर्ट करेंगी, जो महिलाओं को सुरक्षित रखेंगी।
थानेदार ने बताया कि बुजुर्ग महिला यात्री को टीम में शामिल पुलिसकर्मी बोगी के अंदर चढ़ाने में भी मदद करेगी। जरूरत पड़ने पर सीट पर भी बैठाएंगी। बुजुर्ग महिला यात्री का नाम व सीट नंबर भी नोट किया जाएगा, जिसे अगले स्टेशन पर चढ़ने वाली स्कॉर्ट पार्टी को दिया जाएगा। वहां से आगे का सफर दूसरी पार्टी पूरा कराएगी।
Be First to Comment