दिल्ली की सियासत के लिए आज का दिन काफी अहम है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एलजी वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। केजरीवाल शाम साढ़े चार बजे अपना इस्तीफा एलजी को देंगे। इससे पहले सुबह साढ़े 11 बजे आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी।
दरअसल, दिल्ली श’राब नीति घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने के दो दिन बाद बीते रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंचे थे। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने अपने इस्तीफे का एलान कर दिया था। उन्होंने कहा है कि वे दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे।
उन्होंने कहा था कि वे तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जबतक दिल्ली की जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि वह ईमानदार हैं। केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना से आज मिलने का समय मांगा था। कहा जा रहा है कि शाम साढ़े चार बजे एलजी ने मिलने का समय दिया है। ऐसे में तय माना जा रहा है कि केजरीवाल आज शाम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
अरविंद केजरीवाल की जगह पार्टी की कमान किसी और नेता को सौंपी जाएगी। सुबह साढ़े 11 बजे आम आदमी पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में केजरीवाल की जगह किसी दूसरे को विधायक दल का नेता चुना जाएगा और वही दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री होगा। इससे पहले सोमवार को शाम पांच बजे आम आदमी पार्टी ने बैठक बुलाई थी, जिसमें दिल्ली के अगले सीएम के नाम पर मंथन हुआ था।
Be First to Comment