MUZAFFARPUR : बेहतर ग्राहक सेवा हेतु आज बैंक ऑफ बड़ौदा मुजफ्फरपुर क्षेत्र का पुनर्ग’ठन किया गया एवं क्षेत्रीय कार्यालय के वर्तमान परिसर में ही नवगठित क्षेत्रीय कार्यालय, मुजफ्फरपुर-॥ का उद्घाटन रवि शंकर सिंह, सहायक महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख के द्वारा किया गया. नवगठित क्षेत्र के अंतर्गत सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, मधुबनी, सहरसा एवं सुपौल की 60 शाखाओं का नियं’त्रण किया जाएगा, जबकि मुजफ्फरपुर क्षेत्र-। के अंतर्गत मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, सिवान, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण की 72 शाखाएँ नियं’त्रणाधीन रहेगी.
उक्त कार्यक्रम में अंचल प्रमुख नित्यानन्द बेहरा, उप अंचल प्रमुख नरेंद्र सिंह एवं नेटवर्क उप महाप्रबंधक चिदंबरमु वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहेऔर अपना मार्गदर्शी उद्बोधन दिया. इस अवसर पर उपस्थित स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए क्षेत्र-॥ के क्षेत्रीय प्रमुख अपने क्षेत्र के सभी बड़ौदियनों को बेहतर ग्राहक सेवा हेतु कृत संकल्पित रहने का निर्दे’श दिया एवं ग्राहकों को एक अच्छी ग्राहक सेवा हेतु आश्वस्त किया.
मुजफ्फरपुर क्षेत्र-। के क्षेत्रीय प्रमुख बाणीब्रत बिश्वास ने क्षेत्र-॥ के क्षेत्रीय प्रमुख को बधाई व शुभकामनाएँ दी और कहा कि क्षेत्र के पुनर्गठन से हम अपने ग्राहकों को और बेहतर बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध करवा सकते हैं। इस अवसर उप क्षेत्रीय प्रबंधक सी.बी.पी.वर्मा एवं अन्य कार्यपालकों सहित विभिन्न स्टाफ सदस्य उपस्थित थे.
Be First to Comment