Press "Enter" to skip to content

“मुजफ्फरपुर वासियों को जल्द मिलेगी मेट्रो रेल और एयरपोर्ट की सौगात”: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

मुजफ्फरपुर : बिहार की राजधानी पटना की तर्ज पर मुजफ्फरपुर वासियों को जल्द ही मेट्रो रेल और एयरपोर्ट की सौगात मिलेगी। सतह पर काम दिखने में छह माह का समय लग सकता है। राजद ने विकास के नाम पर लूट मचाया। राजद के विकास का मतलब उसके परिवार का विकास है। ये बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एलएस कॉलेज सभागार में पार्टी के सदस्यता अभियान के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कही। नीतीश कैबिनेट पिछले दिनों इस पर निर्णय ले चुकी है।

Guest professors gave a memorandum to the Deputy CM for service adjustment  | अतिथि प्राध्यापकों ने सेवा समायोजन के लिए डिप्टी सीएम को दिया ज्ञापन -  Muzaffarpur News | Dainik Bhaskar

पटना के बाद मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया और दरभंगा में मेट्रो ट्रेन चलाने पर नीतीश कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। सरकार ने इन शहरों में मेट्रो रेल सर्विस शुरू करने की सैद्धांतिक रूप से फैसला कर लिया है। इन शहरों में मेट्रो से जुड़े कामों के लिए पहले फ़िज़िबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी और उसके बाद डीपीआर बनाया जाएगा। इन शहरों में मेट्रो रेल चलाने के सरकार के निर्णय से लोगों में काफी खुशी है। बेसब्री से इसका इंतजार किया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए मजबूती से काम कर रही है। लालू के पास परिवार के विकास के अलावा और कोई विकास का एजेंडा नहीं है। प्रदेश में राजनीति करने के लिए उनके पास अब कोई मुद्दा ही नहीं बचा है। उनहोंने कहा कि जिला भाजपा अपने 11 विधानसभा क्षेत्र में 11 लाख मतदाता बनाकर रिकार्ड कायम करेगी। प्रत्येक बूथ पर कम से कम दो सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस मौके भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि जिले में सात लाख से अधिक सदस्यता का लक्ष्य रखा गया था और हम उस लक्ष्य से बहुत आगे जा रहे हैं। इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक बूथ पर जाने और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का आह्वान किया। सदस्यता अभियान कार्यशाला का एलएस कॉलेज सभागार में जिला लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलन के साथ वंदे मातरम् गान से कार्यक्रम शुरू हुआ। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ली।

उप मुख्यमंत्री ने भाजपा जिलाध्यक्ष, महापौर निर्मला साहू, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, विधायक राजू सिंह, रामसूरत राय, पूर्व मंत्री अजीत कुमार, पूर्व विधान पार्षद नरेंद्र प्रसाद सिंह, पद्मश्री राजकुमारी देवी उर्फ किसान चाची, श्यामसुन्दर भीमसेरिया, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. दुर्गा शंकर, विष्णुकांत झा, डॉ. भगवानलाल सहनी, हरेराम मिश्रा, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, जिला प्रभारी नीलम सहनी, मो. दश्तगीर अहमद, भोला चौधरी को अपने हाथों से सदस्यता दिलाई। मंच संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र शाहू व धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री धनंजय झा ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *