Press "Enter" to skip to content

#MUZAFFARPUR समाहरणालयकर्मी की लू’टी बाइक के साथ 3 हाईवे लु’टेरा गिर’फ्तार, हथि’यार बरामद 

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर पुलिस ने हाईवे लु’टेरों के एक गि’रोह के 3 अपरा’धियों को हथि’यार के साथ गिर’फ्तार करते हुए कई मामलों का खु’लासा किया है. इनके पास से हथि’यार समेत गत 3 अक्टूबर को समाहरणालय कर्मी की लू’टी गई बाइक को भी बरा’मद किया गया है.

प’कडे गए अपरा’धियों की पहचान श्रीकृष्णा नगर कॉलोनी लेन नं. 02 गोबरसही निवासी डब्लू कुमार उर्फ़ नेपाली, भगवानपुर शिवमंदिर, प्रभात तारा हॉस्पिटल के समीप के निवासी विकास कुमार (दोनों सदर थाना थाना क्षेत्र निवासी) और गौरव कुमार उर्फ़ गिदरा, साकिन सिहो मारकन, थाना सकरा वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र के श्री कृष्णा नगर कॉलोनी में कि’राये के मकान में रह रहा था. पुलिस ने इनके पास से एक दे’शी क’ट्टा, एक दे’शी पि’स्टल और 03 राउंड जि’न्दा कार’तूस बरा’मद किया है.

इस सम्बन्ध में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने बताया की 3 अक्टूबर को समाहरणालय के एक कर्मी से बाइक लू’ट की घटना को अंजा’म दिया गया था, जिसकी जां’च पड़’ताल में सदर थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला के नेतृत्व में पुलिस टीम लगी थी. बीते मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई की हाइवे लु’टेरा गि’रोह के सदस्य किसी लू’टकां’ड को अंजा’म देने के उद्देश्य से हथि’यार के साथ लै’स होकर बाइक से सकरी, लदौरा होते हुए गोबरसही आ रहे हैं.

सूचना प्राप्त होते ही सदर थानाध्यक्ष दल बल के साथ डुमरी फरदो के समीप घे’राबं’दी कर अपरा’धियों के आने की प्रती’क्षा करने लगे. लगभग 2:20 में लू’टी बाइक पर सवार होकर 3 व्यक्ति काफी तेज गति में गोबरसही की ओर आते दिखे, जिन्हे रु’कने का इशारा करने पर वे बाइक की गति तेज कर फ’रार होने की अस’फल प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस टीम द्वारा खदे’ड़ कर प’कड़ लिया गया.

सिटी एसपी ने बताया की पुलिस टीम द्वारा पकडे गए अपरा’धियों के स्वी’कारोक्ति बया’न से लू’ट समेत कई आप’राधिक मामलों का खु’लासा होने की संभा’वना है. पुलिस टीम इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी है. अपरा’धियों के स्वी’कारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस टीम इनके नेटव’र्क के अन्य साथियों की तला’श में छा’पेमारी में जुटी है.

छा’पेमारी दल में यह थे शामिल 

पुनि  सह सदर थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला, पुअनि राजेश कुमार यादव, परीक्ष्यमान पुअनि जैनेन्द्र कुमार झा और सदर थाना की सश’स्त्र पुलिस बल शामिल थी.

क्या था मामला 

गत शुक्रवार 3 अक्टूबर को देर रात जिले के सदर थानांतर्गत गोबरसही-डुमरी रोड स्थित कृष्णानगर में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में कार्यरत अमित कुमार से आधा दर्जन की संख्या में बाइक सवार सश’स्त्र अपरा’धियों ने हथि’यार का भ’य दिखाकर होंडा शाइन बाइक लू’ट ली थी. पीड़ित चाणक्य विहार के रहने वाले हैं और बिहार विधानसभा चुनाव से सम्बंधित अपने कार्य निपटा कर समाहरणालय परिसर से देर रात गए अपने घर लौ’ट रहे थे. इसकी जानकारी उन्होंने जिलाधिकारी समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों को भी दी थी.


Share This Article
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliceMore posts in Police »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *