पटना : मौसम में परिवर्तन होने की वजह से वायरल बुखार से ग्रसित रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ हैं। स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में करीब तीन सौ रोगियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। जिसमें 45 से 50 रोगी वायरल बुखार से पीड़ित थे।
मौसम में परिवर्तन और तापमान में उतार-चढ़ाव से दिन में तेज धूप व उमस के कारण सर्दी, झुकाम, खांसी, बुखार ने लोगों में स्वास्थ्य की परेशानी बढ़ा दी हैं। ऐसे में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक वायरल बुखार के लक्षण मिल रहे हैं। मंगलवार को बक्सर के डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में ऐसे कई पीड़ित चिकित्सक को दिखाने के लिए पहुंचे थे। इस संदर्भ में डॉक्टर ने बताया कि दिन में तेज धूप और गर्मी उत्पन्न हो जाती हैं। तो रात्रि पहर तापमान में गिरावट हो जाती हैं। सर्द और गर्म मौसम का प्रभाव लोगों को पड़ रहा है।
ऐसी स्थिति में वायरल बुखार से पी’ड़ित लोगों को सावधानी पूरी तरह से जरूरी हैं। उन्होंने ऐसे रोगियों को सलाह देते हुए बताया कि दिन में तीन बार गुनगुने पानी में हल्का नमक डालकर गलाला करना चाहिए। साथ ही मसालेदार खानपान से परहेज करें। धूप में निकलते वक्त गमछे व छाता का प्रयोग करें। ऐसे में बच्चे, बड़े व बुजुर्गों को सावधानी बरतनी चाहिए। ताकि वायरल बुखार की चपेट में नहीं आना पड़े।
Be First to Comment