Press "Enter" to skip to content

बिहार के पुलिस अधिकारी सांसद-विधायकों की नहीं सुनते बात, एसपी ने चिराग के जीजा का काट दिया फोन

पटना : बिहार के पुलिस अधिकारी अब सांसद और विधायकों की बात भी नहीं सुनते। क्षेत्र की समस्या को लेकर सांसद और विधायक जब एसपी को फोन लगाते हैं तो उन्हें अधिकारियों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से जीजा जमुई सांसद अरुण भारती ने जब एक केस के सिलसिले में रोहतास एसपी को फोन लगाया तो एसपी ने बिना उनकी बात सुने ही फोन कट कर दिया और चिराग के सांसद जीजा हैलो-हैलो करते रह गए।

दरअसल, दरिगांव थाना के बडकी करपुरवा गांव में बीते 31 अगस्त को दिनदहाड़े लोजपा कार्यकर्ता सरोज पासवान की चाकू गोदकर ह’त्या कर दी गई थी। इस वा’रदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। इस मामले में दो आरो’पियों की गि’रफ्तारी हो चुकी है लेकिन मुख्य आ’रोपी अब भी फरा’र है। चिराग पासवान के जीजा तथा जमुई के सांसद अरुण भारती सोमवार को सासाराम पहुंचे थे।

करपुरवा गांव पहुंचकर सांसद अरुण भारती ने मृ’तक पार्टी कार्यकर्ता के परिजनों से मिले और उन्हें मुख्य आरो’पी को जल्द से जल्द गिर’फ्तार करवाने का भरोला दिलाया। इस दौरान मृ’तक कार्यकर्ता के पिता राजकेश्वर पासवान भावुक हो गए। ऐसे में सांसद ने परिजन को ढाढस बढ़ाया। सांसद ने कहा कि पूरा लोजपा (रामविलास) परिवार मृ’तक के परिजन के साथ खड़ा है।

उन्होंने पी’ड़ित परिवार के लोगों से कहा कि सरोज पासवान उनके परिवार के सदस्य थे। ऐसे में उनकी ह’त्या से पूरा संगठन मर्मा’हत है। वह अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के शो’क संदेश को लेकर यहां पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने मौके से एसपी को फोन लगा दिया। एसपी ने फोन तो उठाया और जैसे ही सांसद ने सरोज पासवान की ह’त्या का जिक्र किया एसपी ने फोन कट कर दिया। अरुण भारती फोन पर गुजारिश करते रहे लेकिन फोन तो कट चुका था।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *