पटना : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों की पूरी पढ़ाई का खर्च उनकी सरकार उठाएगी। जिसमें उनकी किताबों से लेकर विद्यालय के कपड़े, भोजन सब कुछ मुफ्त कर दी जाएगी। यह व्यवस्था केवल सरकारी स्कूलों में ही नहीं, बल्कि सभी प्राइवेट स्कूलों में भी लागू होगी।
प्रशांत किशोर ने बताया कि नीतीश सरकार पढ़ाई के नाम पर हर साल 50 हजार करोड़ खर्च कर रही है, लेकिन उन 50 हजार करोड़ से क्या 50 बच्चे भी पढ़े हैं? हालांकि उनका यह संकल्प है कि इसी 50 हजार करोड़ को सही तरीके से खर्च करके बच्चों को अच्छी गुणवत्ता की पढ़ाई कराई जाए. जिससे 15 वर्ष के बाद वह सरकार और व्यवस्था पर बोझ नहीं बने. इसके अलावा 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया है।
Be First to Comment