पटना : क्या रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के पांच सांसदों के 2021 में टूटने के बाद बनी चिराग पासवान की लोजपा-रामविलास भी टूटने वाली है? राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक मुकेश रोशन के दावे ने हलचल बढ़ा दी है कि चिराग के तीन सांसद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं।
राजद विधायक ने कहा कि चिराग जब-जब आंख दिखाते हैं, उनका इलाज शुरू हो जाता है। रोशन ने मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के तीन विधायकों के भाजपा में शामिल होने और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को तोड़ने की कोशिशों के आरोप का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सहयोगियों के साथ ऐसा ही करती है।
चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-आर के पांच सांसद हैं। इसमें एक वो खुद हैं, बाकी चार सांसदों में उनके बहनोई अरुण भारती, वीणा सिंह, राजेश वर्मा और शांभवी चौधरी हैं। जाहिर तौर पर वो तीन सांसद कौन हो सकते हैं जिसका दावा आरजेडी एमएलए कर रहे हैं, इस लिस्ट से समझा जा सकता है। खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने कहा है कि चिराग पासवान ने उन्हें मौका दिया, उन्हें पहचान दी है, वो राजनीति में चिराग के साथ ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोजपा-आर एकजुट है। उन्होंने कहा कि मुद्दों पर स्टैंड लेना गलत नहीं है और वो चिराग के स्टैंड के साथ हैं।
चिराग पासवान ने इस दावे पर कहा है कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, एक ही पैंतरा बार-बार नहीं आजमाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के सांसद सफाई दे चुके हैं और सांसदों की सहमति से ही उन्हें फिर से पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अफवाह से चिराग पासवान नहीं डरने वाले हैं। राजद के दावे पर समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी और वैशाली एमपी वीणा सिंह का बयान अभी तक नहीं दिखा है। शांभवी जेडीयू मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी अशोक चौधरी की बेटी हैं। वीणा के पति दिनेश सिंह जेडीयू के एमएलसी हैं।
Be First to Comment