पटना : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने 26 अगस्त, 2024 दिन सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। जैसे इस मुलाकात की तस्वीर सामने आई वैसे ही बिहार का सियासी पारा हाई हो गया। चर्चाएं शुरू हो गई कि चिराग पासवान के बदले शुरू की वजह से बीजेपी उनके चाचा को विधानसभा चुनाव में साथ रखना चाह रही है। खैर, पहले जानते हैं कि अमित शाह से पशुपति पारस के साथ और किस नेता ने मुलाकात की।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के साथ राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस पासवान ने भी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। पिछले एक सप्ताह में बीजेपी के दो बड़े नेता से पशुपति पारस की मुलाकात हुई। इसके पहले बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से पशुपति पारस की मुलाकात हुई थी।
बिहार विधानसभा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच बीजेपी नेताओं से मुलाकात हो रही है। माना जा रहा है कि बीजेपी पशुपति पारस की नाराजगी को दूर करने की कोशिश कर रही है। ध्यान रहे कि लोकसभा चुनाव में सीट न दिए जाने के बाद पशुपति पारस से नाराजगी जताई थी।
इस मुलाकात को खासतौर पर इसलिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि हाल ही में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर ने वक्फ बोर्ड बिल, क्रीमी लेयर के लिए आरक्षण और यूपीएससी लैटरल एंट्री समेत कई मुद्दों पर सरकार के रुख से अलग रुख अपनाया है।
Be First to Comment