Press "Enter" to skip to content

“लोजपा (रामविलास) देश में जातीय जनगणना की समर्थक हैं” चिराग पासवान कर दी ये मांग

केंद्र में मंत्री बनने के बाद चिराग पासवान के बदले सुर अभी बीजेपी को और परेशान करने वाले हैं. चिराग पासवान ने आज देश में जातीय जनगणना कराने की मांग कर दी. रांची में अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी लोजपा (रामविलास) देश में जातीय जनगणना की समर्थक है।

जातीय जनगणना वाला पहला राज्य बना बिहार; OBC की संख्या सबसे ज्यादा, CM नीतीश  बोले- अब होगा असली विकास - Caste Census Data Released In Bihar

चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी जातीय जनगणना के पक्ष में है और इसका समर्थन करती है। चिराग ने कहा कि ‘मेरी पार्टी ने हमेशा अपना रुख साफ रखा है कि वह जातीय जनगणना के पक्ष में है. हम चाहते हैं कि जाति जनगणना हो. इसका कारण यह है कि कई बार राज्य सरकार और केंद्र सरकार ऐसी योजनाएं बनाती है, जो जाति को ध्यान में रखकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की सोच वाली होती है. ऐसे में सरकार के पास कम से कम उस जाति की जनसंख्या की जानकारी तो होनी ही चाहिए. चिराग पासवान ने कहा कि जातिगत आंकड़े कम से कम सरकार के पास होने चाहिए।’

बता दें, कि इससे पहले लैटरल एंट्री से लेकर एससी-एसटी आरक्षण में कोटे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चिराग पासवान ने बीजेपी से अलग स्टैंड लिया था. अब जातीय जनगणना के मामले पर भी एनडीए से अलग राय दिख रही है।  चिराग पासवान इंडिया अलायंस की पार्टियों कांग्रेस और सपा की जातीय जनगणना की मांग के साथ खड़े दिख रहे हैं।  राहुल गांधी लगातार जातीय जनगणना की बात कह रहे हैं और चिराग पासवान उनके समर्थन में आ गये हैं।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *