Press "Enter" to skip to content

चौथी सोमवारी पर शिवमय हुई बाबा गरीबनाथ की नगरी, रात भर चला भोले का जलाभिषेक

मुजफ्फरपुर : चौथी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रात 12 बजते ही हर-हर महादेव के जयघोष के साथ डाक बम भी जलाभिषेक को पहुंचे। इसके बाद भीड़ को संभालने में मंदिर के सेवा दल मुस्तैदी से जुट गए। जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी और पुलिस बल भी मौके पर रात भर तैनात रहे। दूसरी टीम सुबह से ड्यूटी कर रही है।

Shravani Mela last Somvari Monday of Savan Month Garibnath Temple of Muzaffarpur Bihar Gangajal from Pahleja - श्रावणी मेलाः चौथी सोमवारी शिवमय हुई बाबा गरीबनाथ की नगरी, बिहार न्यूज

बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि सुबह चार बजे ही मंदिर का पट खोल दिया गया था। भीड़ को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि कांवरिया समेत एक लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। रविवार रात नौ बजे से अरघा पर शुरू हुआ जलाभिषेक अनवरत सोमवार की दोपहर तक जारी रहेगा। रात नौ बजे बाबा का पान के पत्ते से महाशृंगार किया जाएगा।

जो कांवरिये दंड भरते हुए बाबा के मंदिर तक जाने की तैयारी कर रखे थे, वे सड़कों पर जलमाव के कारण दंड नहीं भर सके। वहीं, बारिश के बाद सड़कों पर पानी के कारण कंकड़-पत्थर भी नहीं दिख रहे थे, जिससे कांवरिये के पैर लहूलुहान होते रहे। रामदयालु कॉलेज के खेल मैदान में बारिश के कारण जलजमाव हो गया, जिसके कारण टेंट सिटी जाने के लिए कांवरियों को श्रीकृष्ण सिंह सभागार के बगल से जाना पड़ा।

रविवार की बारिश से कांवरिया पथ पर जलजमाव हो गया, जिसके कारण कांवरियों को पानी में ही चलना पड़ा। उस दौरान कई कांवरियों ने कहा कि रामदयालु से आमगोला तक सड़क पर नाले का पानी बह रहा था। इससे हमें जलाभिषेक से पहले फिर स्नान करना पड़ा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *