पटना: राजद सुप्रीमो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव इलाज करा कर दिल्ली से लौट गए हैं। पटना पहुंचते ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया। केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट पर भी उन्होंने नकारात्मक टिप्पणी की कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के आगे सरेंडर कर गया है। इससे पहले दिल्ली जाते वक्त उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि विशेष राज्य का दर्जा नहीं ले सके। बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में गतिरोध पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।
लालू प्रसाद यादव दिल्ली से लौटकर पटना आए। बीमार लालू यादव का दिल्ली एम्स में इलाज कराया गया था। पटना पहुंचते ही उन्होंने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोल दिया। लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हर जगह फेल हैं और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला सके। हालत ऐसी है कि केंद्र सरकार और भाजपा के आगे नीतीश कुमार आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इनसे अब कुछ होने वाला नहीं है।
इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार के आम बजट की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि बजट से आम आदमी को निराशा हाथ लगी है क्योंकि जनता के लिए कुछ भी नहीं है। लालू यादव ने बजट को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी जमकर सुनाया। उन्होंने कहा कि बजट में बिहार के लिए जो फंड मिला है वह झुनझुना थमा देने जैसा है। नीतीश कुमार इसी से खुश हैं जबकि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा हर हाल मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इसे लेकर रहेंगे।
बताते चलें कि 22 जुलाई को लालू प्रसाद यादव पटना से दिल्ली गए थे। 23 जुलाई को दिल्ली में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था जहां उनका आवश्यक इलाज हुआ। मेडिकल चेकअप करने के बाद डॉक्टर ने अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी दिल्ली में अपनी बेटी सह लोकसभा सांसद निशा भारती के आवास पर उन्होंने विश्राम किया। 25 जुलाई को पटना लौट आए।
Be First to Comment