NEET UG 2024 पेपर लीक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इस मामले को लेकर कई अभ्यर्थियों ने देश की कई हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए कई याचिकाएं डाली हुई हैं। इन सभी याचिकाओं पर देश की शीर्ष अदालत 8 जुलाई को सुनवाई करने जा रही है।
कई याचिकाकर्ताओं ने होने वाली नीट काउंसिल की रद्द की भी मांग की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 06 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसिल पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।
ऐसे में NEET UG प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों को पूरी उम्मीद थी कि काउंसिल तय समय पर ही शुरू होगी, लेकिन अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसमें NEET UG 2024 की 06 जुलाई से शुरू होने वाली काउसिंल को स्थगित कर दिया गया है।
Be First to Comment