KISHANGANJ (ARUN KUMAR) : गत 24 सितम्बर को किशनगंज एसपी कुमार आशीष से न्या’य की गु’हार लगाने पहुंची दु’ष्कर्म की शि’कार पी’ड़िता ने एसपी कार्यालय के प्रांगण में एक बच्चे को ज’न्म दिया था. घ’टना के बाद एसपी के दिशा निर्दे’श पर पी’ड़िता को सदर अस्प’ताल में भ’र्ती कराया गया. जहाँ जच्चा और बच्चा के स्व’स्थ हो जाने के बाद शनिवार को उन्हें अस्प’ताल से छु’ट्टी दे दी गई.
इस मामले को गम्भी’रता से लेते हुए अनुस’न्धान उत्कृ’ष्टता के लिए गृहमंत्री पदक से सम्मानित किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने मामले की त्व’रित व नि’ष्पक्ष जां’च करवाते हुए 72 घंटो के अंदर दोनों आरो’पियों की गिर’फ़्तारी सुनि’श्चित कराई. एसपी कुमार आशीष ने बताया की पी’ड़िता के लिखित बया’न पर दोनों अभि’युक्तों को न्या’यिक हिरा’सत में भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया की इस गंभी’र मा’मले में 05 बार स्थानीय स्तर पर पंचा’यती कर मामले को र’फा-द’फा करने का अस’फल प्रयास करते हुए पुलिस तक नहीं पहुं’चने देने वाले दो’षियों को भी चि’न्हित किया जा रहा है.
पुलिस जां’च पूरी कर जल्दी ही चा’र्जशीट दा’खिल कर मामले में स्पी’डी ट्रा’यल कर दो’षियों के वि’रुद्ध स’ख्त से स’ख्त स’जा दिलवाई जाएगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दु’ष्कर्म की शि’कार पी’ड़िता का मामला एसपी कुमार आशीष के संज्ञा’न में आने के बाद पी’ड़िता के लिखित बया’न के बाद एसपी के दिशा-निर्दे’श पर दोनों अभि’युक्तों के खि’लाफ आईपीसी की विभिन्न धा’राओं के साथ ही पा’स्को ए’क्ट के तहत प्राथ’मिकी द’र्ज करते हुए 72 घंटे के भी’तर दोनों आरो’पियों को ध’र दबो’चा गया.
ज्ञातव्य हो कि इस मामले में विगत 10 माह से लगातार पी’ड़िता का शो’षण हो रहा था परंतु पुलिस प्रशासन को इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की कोई सूचना या शिका’यत ही नहीं दी गयी थी. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने अपील करते हुए कहा की ऐसे मामले में परिवार और अभिभा’वकों से अनु’रोध है कि ऐसा मामला प्रकाश में आने पर किसी भी प्रकार की पंचा’यती या आपसी समझौ’ते में न पड़ते हुए अविलम्ब नजदीकी थाने में शिका’यत द’र्ज करवाएं, वि’लंब करने से परे’शानी बढ़ेगी तथा न्या’य मिलने में भी दि’क्कत होगी.
क्या है मामला
जिले के पहाडकट्टा थाना क्षेत्र निवासी नाबा’लिग पी’ड़िता गत दिसम्बर माह में खेत से मवेशी लाने गई थी. जहाँ से आरो’पी ने उसे नदी पार चने के खेत दिखाने के बहा’ने ले जाकर उसके साथ दुष्क’र्म किया. इस दौरान आरो’पित को जब मौका मिलता वह नाबा’लिग युवती को अपनी हव’स का शि’कार बना लेता. इस दौरान जनवरी माह में एक बार फिर नदी पर खेत पर ले गया जहाँ वहीं पूर्व से घा’त लगाए पहड़कट्टा थाना क्षेत्र के फर्राबाड़ी निवासी मो. मुन्ना के साथ सामू’हिक दु’ष्कर्म किया. इसके बाद आरो’पी मो. मुन्ना ने पी’ड़िता को शादी का झां’सा देकर लगातार कई बार उसके साथ शारी’रिक स’म्बन्ध बनाया. पी’ड़िता के तबियत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में इलाज कराया जहाँ पीड़िता 35 सप्ताह की ग’र्भवती पाई गई.
आरो’पी मो. मुन्ना ने ज’बरन ग’र्भपात कराने की को’शिश भी की, पर पी’ड़िता ने इं’कार कर दिया और शादी करने की बात कही, जिस पर आरो’पी शादी करने से मु’कर गया. इसके बाद पी’ड़िता ने परिजनों को घट’ना की जानकारी दी जिसके बाद पी’ड़िता के परिजन आरो’पी के घर बात करने गए. जब पी’ड़िता के परिजन आरो’पी के घर गए तो मुन्ना के परिजनों ने उनको मा’र पी’ट कर भ’गा दिया. इस मामले को लेकर गांव में पांच बार पंचा’यती भी हुई पर पी’ड़िता को न्या’य नहीं मिल सका. इसके बाद पी’ड़िता परिजनों के साथ पिछले गुरुवार को न्या’य के लिए किशनगंज के एसपी कार्यालय पहुंची थी, जहाँ एसपी कार्यालय परिसर में ही एक बच्चे को ज’न्म दिया.
एसपी द्वारा पूर्व में भी ऐसे मामलों में हुई है त्व’रित का’र्रवाई
किशनगंज एसपी कुमार आशीष की कार्यशै’ली और उत्कृष्ट अनुस’न्धान से पहले भी कई मामलों में त्वरित का’र्रवाई करते हुए न सिर्फ आरो’पियों को जे’ल की सला’खों के पीछे पहुँचाने का काम किया है, बल्कि सस’मय चा’र्जशीट दा’खिल करते हुए स्पी’डी ट्रा’यल के माध्यम से दो’षियों को स’ख्त स’जा भी दिल’वाई गई है. साथ ही साथ पी’ड़िता को न्या’य दिलवाते हुए उसे मुआ’वजा भी दिलवाया गया है. बता दें की फ़रवरी माह की 4 तारीख को कोढ़ोबाड़ी थानांतर्गत पत्थरघाटी गाँव में एक पिता को बं’धक बना कर उसकी 19 वर्षीय पुत्री के साथ सामूहिक दु’ष्कर्म करते हुए हैवा’नियत की सारी ह’दें पा’र कर दी थी.
इस जघ’न्य सा’मूहिक दु’ष्कर्म मामले में किशनगंज एसपी द्वारा पुलिस टीम का गठन कर त्व’रित अनुस’न्धान करते हुए वैज्ञानिक सा’क्ष्य, तकनीकी एक्स’पर्ट टीम की म’दद और एसपी द्वारा लगातार की जा रही मॉनि’टरिंग से 48 घंटों के अंदर ताब’ड़तोड़ छा’पेमारी करते हुए चार आरो’पितों को गिर’फ्तार किया गया था. किशनगंज एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई नि’ष्पक्ष और त्व’रित जां’च और पु’ख्ता स’बूत इक’ठ्ठा करते हुए चा’र्जशीट दा’खिल कर इस मामले में मात्र 240 दिनों के भीतर सभी आरो’पितों को दो’ष सि’द्ध क’रार देते हुए आजी’वन का’रावास की स’जा सुनाई गई थी.
बेहतर, निष्पक्ष व तीव्र अनुस’न्धान को लेकर एसपी हो चुके हैं पुरस्कृत
बता दें की किशनगंज एसपी बिहार के एकमात्र ऐसे आईपीएस अधिकारी हैं जिन्हे वर्ष 2020 के स्वतं’त्रता दिवस के अवसर पर अनुस’न्धान उत्कृ’ष्टता के लिए गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया गया है. 2012 बैच के IPS अधिकारी कुमार आशीष ने कई आप’राधिक मामलों की जां’च उन्होंने सही तरी’के से की है साथ ही कई दुर्दां’त अपरा’धियों को भी सला’खों के पीछे भेजा है.
Be First to Comment