पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा सीट पर आसन्न उपचुनाव दिलचस्प होने वाला है। वहां से विधायक बीमा भारती के विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद पूर्णिया लोकसभा से चुनाव लड़ने तक में कई लोगों ने सीट को खाली समझ कर उपचुनाव में दावेदारी के लिए प्रयास तेज कर दिए। लोगों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है।
इस बीच एक तरफ जहां पूर्व विधायक बीमा भारती के चुनाव लड़ने की चर्चा है तो वहीं पूर्व विधायक शंकर सिंह ने भी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। इन दोनों के मैदान में रहने का इतिहास पुराना है। इन्हीं दोनों प्रत्याशियों के कारण रुपौली हमेशा से हॉट सीट भी बन जाता है।
दर्जन भर से अधिक संभावित उम्मीदवारों ने बड़ी तेजी से वोट की गोलबंदी का जातिवाद समीकरण बनाना शुरू कर दिया है जिसके कारण पूरा रुपौली अभी चुनावी बिगुल बज गया है। संभावित उम्मीदवारों में जो जिस जाति से आते हैं वह उसे जाति के लोगों को अपने पक्ष में मोड़ने लगे हैं। जिन्हें अपनी जाति का समीकरण कमजोर लग रहा है वे अन्य संवर्गी जाति के वोटरों को भी मिलाने का प्रयास कर रहे है।
विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद पूर्णिया लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी पूर्व विधायक बीमा भारती ने भी जनसंपर्क तेज कर दिया है। हालांकि बीमा भारती के घर से अभी यह तय नहीं हुआ है कि मैदान में खुद बीमा रहेगी या उनके प्रति अवधेश मंडल अथवा जिला पार्षद पुत्री रानी भारती। बीमा भारती के समर्थक कहते हैं कि मैदान में इन तीनों में से कोई भी हो लेकिन चुनाव का स्टेरिंग तो बीमा भारती के ही हाथ में होगा।
Be First to Comment