Press "Enter" to skip to content

शिक्षा विभाग से हटाए गए केके पाठक, बिहार में 9 वरिष्ठ अधिकारीयों का हुआ तबादला

शिक्षा विभाग से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को बिहार सरकार ने हटा दिया है। उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।

बिहार: शिक्षा विभाग से हटाए गए के के पाठक, राजस्व एवं भूमि सुधार में हुआ  ट्रांसफर - Bihar news KK Pathak removed from education department  transferred to Revenue and Land Reforms ntc -

 

1990 बैच के आईएएस अधिकारी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। केके पाठक अगले आदेश तक महानिदेशक, बिपार्ड, पटना के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत बने रहेंगे।

 

वही 1991 बैच के आईएएस डॉ० एस. सिद्धार्थ, मुख्य मंत्री के प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार – अपर मुख्य सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार, पटना) अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

वही 1992 बैच के आईएएस दीपक कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर मुख्य सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। वहीं 1995 बैच के आईएएस अरविंद कुमार चौधरी प्रधान सचिव, वित्त विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार-प्रधान सचिव, निगरानी विभाग/प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग/परीक्षा नियंत्रक, बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद, पटना/जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रधान सचिव, गृह विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

अरविन्द कुमार चौधरी अगले आदेश तक प्रधान सचिव, निगरानी विभाग/परीक्षा नियंत्रक, बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद, पटना/जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत बने रहेंगे। 2003 के आईएएस लोकेश सिंह सचिव, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार-सचिव, संसाधन, वित्त विभाग) अगले आदेश तक वित्त विभाग, बिहार, पटना के सम्पूर्ण अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

 

वही 2002 बैच के आईएएस पंकज कुमार पाल, सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। पंकज कुमार पाल अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा), पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

जबकि 1993 बैच के आईएएस संदीप पौण्डरीक अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार-प्रबंध निदेशक, बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार-बियाडा, पटना/प्रबंध निदेशक, आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार-आइडा, पटना) प्रबंध निदेशक, बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार – बियाडा, पटना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे।

2010 बैच के आईएएस राज कुमार, निदेशक, समाज कल्याण, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार- निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, बिहार, पटना/मुख्य महाप्रबंधक, बिहार विकास मिशन, पटना) को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, भोजपुर, आरा के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें भोजपुर जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है। राज कुमार अगले आदेश तक बन्दोबस्त पदाधिकारी, भोजपुर, आरा के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

जबकि 2010 बैच के आशुतोष कुमार वर्मा, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड, पटना (अतिरिक्त प्रभार – निदेशक, खेल, बिहार, पटना) को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, नवादा के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें नवादा जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है।

2011 बैच के आईएएस महेन्द्र कुमार, समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, भोजपुर, आरा (अतिरिक्त प्रभार- बन्दोबस्त पदाधिकारी, भोजपुर, आरा) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है। महेन्द्र कुमार अगले आदेश तक निदेशक, खेल, बिहार, पटना/प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य जल विद्युत निगम, पटना/निदेशक, ब्रेडा/प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पॉवर जेनेरेशन कम्पनी लिमिटेड, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

वही 2015 बैच के आईएएस प्रशांत कुमार सी एच, समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, नवादा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, समाज कल्याण, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। प्रशांत कुमार सीएच अगले आदेश तक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, बिहार, पटना एवं मुख्य महाप्रबंधक, बिहार विकास मिशन, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *