MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा प्रतिबं’धित माद’क पदार्थ खरीद बिक्री करने और किसी आपरा’धिक घट’ना को अंजा’म देने की फ़िराक में जुटे 2 अपरा’धियों को गिर’फ्तार किया गया है. पुलिस के ह’त्थे चढ़े अपरा’धियों के पास से पुलिस ने चरस जिसे मा’दक पदार्थ और हथि’यार भी बरा’मद किया है.
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने बताया की किसी आपरा’धिक यो’जना को अंजा’म देने के लिए काँटी थाना क्षेत्र के सदातपुर ओव’रब्रिज के नीचे अपरा’धियों के ज’मावड़े की सुचना पर काँटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार और सश’स्त्र पुलिस ब’लों ने घे’राबं’दी कर मौके से दो लोगों को गिर’फ्तार कर लिया. पुलिस के ह’त्थे चढ़े दोनों की पहचान काँटी थाना क्षेत्र के शेरना बस्तपुर गाँव शा’तिर अपरा’धी कमरुद्दीन उर्फ़ मकड़ा और पूर्वी चम्पारण के राजेपुर थानांतर्गत भुरकुरवा निवासी रामनाथ सहनी के रूप में की गई.
तला’शी के दौरान मकड़ा के पास से 315 बो’र का एक देशी क’ट्टा और एक रा’उंड जि’न्दा कार’तूस वहीं रामनाथ सहनी के पास करीब 800 ग्राम चर’स जैसा प्रतिबं’धित माद’क पदार्थ बरामद किया गया है. पू’छताछ के दौरान रामनाथ ने बताया की उक्त मा’दक पदार्थ की बिक्री और किसी लू’ट की घट’ना को अंजा’म देने की यो’जना बना रहे थे. एएसपी पश्चिमी ने बताया की मकड़ा एक आ’दतन शा’तिर अपरा’धी है और लगभग डेढ़ माह पहले ही जमा’नत पर छू’टा है.
उन्होंने बताया कि मक’ड़ा का पूर्व से आपरा’धिक इतिहास रहा है, वह पूर्व में कई आपरा’धिक कां’डों में जे’ल की हवा भी खा चुका है. काँटी थाना में उसके खि’लाफ लगभग आधा दर्जन मामले द’र्ज हैं. वहीं रामनाथ सहनी के खिलाफ भी काँटी थाना में मामला द’र्ज है. गिर’फ्तार दोनों अपरा’धियों के खिलाफ एनडी’पीएस ए’क्ट के तहत मामला द’र्ज कर पुलिस हि’रासत में भेज दिया गया है. छा’पेमारी में पुलिस निरीक्षक सह काँटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, पुअनि रामनाथ प्रसाद, सिपाही महफूज आलम, सिपाही विकेश कुमार, सिपाही उपेंद्र कुमार और काँटी थाना के सशा’स्त्र पुलिस ब’ल शामिल थे.
पिछले वर्ष अप्रैल में पकड़ा गया था मकड़ा
बता दें की पिछले वर्ष 01 अप्रैल 2019 को अपरा’ध को अंजा’म देने की योजना बनाने की सूचना के आधार पर कांटी पुलिस ने शेरना बस्तपुर गाँव में छा’पेमारी कर शा’तिर अपरा’धकर्मी कमरूदीन उर्फ मकड़ा को एक देशी क’ट्टा व जि’न्दा कार’तूस के साथ गिर’फ्तार किया था. मकड़ा की निशा’नदेही पर चो’री व लू’ट की कई मोटरसाइकिलें भी बरा’मद की गई थी.
Be First to Comment