Press "Enter" to skip to content

काराकाट एग्जिट पोल… काराकाट में डूबी एनडीए की नाव, पवन सिंह के लिए अच्छी खबर!

पटना: बिहार एग्जिट पोल में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के लिए गुड न्यूज सामने आ रही है. वहीं, काराकाट लोकसभा सीट से एनडीए पत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के लिए अच्छी खबर एग्जिट पोल में नजर नहीं आ रही है। दरअसल, कई सर्वे एजेंसियों ने बिहार में एनडीए के बड़ी जीत की भविष्यवाणी की, लेकिन एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को भाव तक नहीं मिल रहा है. काराकाट लोकसभीट पर उपेंद्र कुशवाहा कु मुकाबला, इंडी गठबंधन के उम्मीदवार राजाराम कुशवाहा और पवन सिंह से है।

Karakat Lok Sabha Seat: काराकाट में जाति की फसल काटने की आपाधापी, जीत-हार  में निर्दलीय ही होंगे निर्णायक - Karakat Lok Sabha Seat Election 2024 pawan  singh Upendra Kushwaha raja ram singh

 

 

वहीं, ज्यादातर एजेंसियों का आंकलन है कि बिहार में एनडीए 30 सीट पर जीत दर्ज कर सकता है. वहीं, कांग्रेस और राजद 2 से 10 सीट के बीच में जीत सकती है। सर्वे में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो को एक भी सीट मिलती नहीं दिखाई दे रही है. वहीं, एनडीए को 31 और इडी गठबंधन को 9 सीट मिल रही है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को यहां भी कोई सीट नहीं मिल रही है।

 

भारतीय जनता पार्टी ने उपेंद्र कुुशवाहा के लिए खूब प्रचार किया था. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से लकर बीजेपी के कई बड़े नेता प्रचार करने आए थे. इसके बावजूद काराकाट सीट पर पवन सिंह से उपेंद्र कुशवाहा एग्जिट पोल के अनुसार पिछड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि,4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ये पता चल जाएगा कि कौन जीता और कौन हारा।

 

 

बता दें कि बिहार में बीजेपी ने नीतीश कुमार की जेडीयू, चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास), जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. पशुपति पारस की पार्टी भी एनडीए का हिस्सा है, लेकिन उन्हें एक भी सीट नहीं मिली थी. महागठबंधन में कांग्रेस और राजद ने वामदलों को साथ लेकर एनडीए को रोकने का प्रयास किया था. मुकेश सहनी की वीआईपी भी महागठबंधन का हिस्सा है. उन्हें तेजस्वी यादव ने अपने कोटे से तीन सीटें दी हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *