पटना: बिहार के काराकाट लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होना है। भोजपुरी स्टार पवन सिंह की मैदान में मौजूदगी से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। अब आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद उपेंद्र कुशवाहा के लिए राजपुत वोट मैनेज करने उतर गई हैं। अपना कठिन दौर याद करते हए उन्होंने काराकाट की जनता से इमोशनल अपील की। उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ महागठबंधन से लेफ्ट पार्टी के राजाराम कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं।
एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लवली आनंद ने नाम लिए बगैर पवन सिंह को नचनिया गवानिया करार दिया और उपेंद्र कुशवाहा को राजनीति का अनुभवी और माहिर खिलाड़ी बताया। लवली आनंद ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एमएलए बने, लोकसभा गए, राज्यसभा गए, एमएलसी भी बने, केंद्र में मंत्री रहे, बिहार में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में रहे। इतने पदों पर काम करने का अनुभव किसी प्रतिद्वंद्वी के पास नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं।
पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने काराकाट की जनता से इमोशनल अपील की और कहा कि जब हमारा कठिन दौड़ चल रहा था तो उपेंद्र कुशवाहा ने ही हमारा साथ दिया। और कोई आगे नहीं आया। आनंद मोहन के साथ उनका संबंध बड़े और छोटे भाई की तरह है जो राजनीति से ऊपर है। उनसे पारिवारिक रिश्ते हैं इसलिए बिना किसी भ्रम में पड़े उपेंद्र कुशवाहा को वोट दीजिए और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मतों के अंतरसे जिताईए, आनंद मोहन भी यही चाहते हैं।
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के टिकट पर शिवहर लोकसभा सीट चुनाव लड़ रही लवली आनंद ने कहा कि शिवहर में लव कुश समाज के लोगों ने हमारा पूरा साथ दिया है। हमको उनका जमकर वोट पड़ा है। उनका हम पर कर्ज है। अब अब हमें यहां काराकाट में उपेंद्र कुशवाहा जी का साथ देना है और उन्हें गैस सिलेंडर छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाना है।
Be First to Comment