Press "Enter" to skip to content

राशन कार्ड धारियों के लिए बड़ी खबर: इस दिन तक करा लें सभी सदस्यों का ई-केवाईसी

मुजफ्फरपुर: आपूर्ति विभाग राशन कार्ड पर अंकित सभी पारिवारिक सदस्यों का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए 15 जून तक की तिथि निर्धारित की गई है।

Ration Card Update News: 15 जून के बाद इन राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगी  फ्री में अनाज! जानें क्या है कारण | Ration Card Update News

 

अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ने बताया कि लाभुक अपने निकटतम जनवितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर जाकर पीओएस मशीन के माध्यम से नि:शुल्क ई-केवाईसी करा सकते हैं, जिन लाभुकों द्वारा निर्धारित अवधि में ई-केवाईसी नहीं कराया जाता है, तो उस स्थिति में लाभुकों का नाम राशन कार्ड से स्वतः विलोपित हो जायेगा। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड पर अंकित सभी पारिवारिक सदस्यों का सत्यापन करवाना है।

 

 

इस कार्य को मिशन मोड में करना है। सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिया गया है, जिन कार्डधारकों का आधार नहीं बना है या उसमें गड़बड़ी है तो इसका सुधार करवाना कार्डधारी की व्यक्तिगत जवाबदेही है। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर से भी प्रचार करवाया जायेगा, ताकि कोई भी उपभोक्ता ई-केवाईसी कराने से वंचित न रह जाए।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *