पटना: भीषण गर्मी के कारण आम और लीची के फलों का आकार अपेक्षाकृत छोटा रह गया है। उत्पादन भी 25 से 30 प्रतिशत घटने की संभावना है। फल वैज्ञानिक और किसानों के अनुसार आम और लीची दोनों ही फलों के आकार अपेक्षाकृत छोटे हैं।
आम उत्पादक के अनुसार तीखी धूप और गर्मी के बीच बारिश नहीं होने से फलों में मिठास भी कम है। स्वाद भी अपेक्षाकृत कम है। आकार छोटा होने के कारण उत्पादन कम हो गया है। समय से पहले पकने की भी समस्या हुई है। आगे भी यही स्थिति रही तो आम और लीची अधिक दिनों तक नहीं मिल सकेगी।
अभी अधिकतर खेत खाली पड़े हैं। तीखी धूप और गर्मी से फसलों को नुकसान नहीं है। कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रकाश सिंह के अनुसार अभी तीखी धूप और गर्मी से खेतों की मिट्टी को फायदा है। मिट्टी से नुकसान वाले कीड़े-मकौड़े मर जाएंगे। आने वाले दिनों में खरीफ और रबी मौसम में फायदा होगा। गरमा फसलों के लिए तीखी धूप और गर्मी फायदेमंद है।
Be First to Comment