पटना: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होने वाला है और 4 जून को सभी सात चरण के मतदान का रिजल्ट सामने आएगा। 1 जून को पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, काराकाट, आरा, बक्सर, सासाराम और जहानाबाद में यानि कुल 8 सीटों के लिए मतदान होगा। इसकी तैयारी में तमाम पार्टी के नेता जुटे हैं। इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान काराकाट पहुंचे। जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के लिए चुनाव प्रचार किया और काराकाट की जनता से उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में वोट करने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया। चिराग पासवान ने कहा कि ‘मैं अपने पिता दिवंगत रामविलास पासवान के संघर्ष की कसम खाकर कहता हूं कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है, कोई भी आरक्षण को नहीं छीन सकता। जबकि कांग्रेस ने 1975 में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की ह’त्या की थी वही कांग्रेस आज यह दुष्प्र’चार कर रही है कि लोकतंत्र खतरे में है और आरक्षण खत्म हो जाएगा। जबकि इस तरह की कोई बात नहीं है।’ चिराग पासवान ने काराकाट की जनता से कहा कि ‘इंडिया गठबंधन के झांसे में ना आएं। इनकी बातों पर विश्वास मत कीजिए ये लोग आपका वोट इसी तरह का भ्रम फैलाकर हासिल करना चाहते हैं।’
चिराग ने आगे कहा कि हकीकत यह है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यस्था को विश्व में 5वें नंबर पर पहुंचा दिया है। यही नहीं 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम पीएम मोदी ने किया है। उन्होंने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया और कश्मीर में धारा 370 को हटाया। चिराग ने काराकाट की जनता से कहा कि आप वैसा सांसद चुनिए जो प्रधानमंत्री के बगल में बैठकर आपकी समस्याओं का हल निकाले। उपेंद्र कुशवाहा आपकी समस्या को भली भांती समझते हैं।
मुझे पूरा विश्वास है कि वो आपकी उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे। लेकिन यदि गलती से भी इंडि गठबंधन के लोग आए तो आपकी संपत्ति पर टैक्स लग जाएगा। गरीबों को मिलने वाला मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज भी बंद हो जाएगा। ये लोग नौकरी के बदले जमीन ले लेंगे और फिर से बिहार और देश 90 का दशक में चला जाएगा। यदि आप चाहते हैं कि जंगलराज की पुनरावृति ना हो तो एनडीए के उम्मीदवारों को वोट देकर सांसद बनाए।
उन्होंने कहा कि आखिरी चरण में आकर अगर सोचते हैं कि बिहारी और बिहार उनका समर्थन कर देगा तो यह कभी नहीं होने वाला है।छठे चरण के चुनाव के बाद चिराग ने दावा किया कि छह चरण के चुनाव में एनडीए गठबंधन को 350 से अधिक सीटों मिल चुकी हैं। वहीं बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत की औपचारिक घोषणा चार जून को होनी है।
Be First to Comment