छपरा: छपरा हिंसा मामले में सारण से आरजेडी कैंडिडेट और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं. अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। रोहिणी अपने साथ अपनी मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी का सरकारी बॉडीगार्ड लेकर घूम रही थीं।
सारण के एसपी गौरव मंगला ने पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा को इसकी रिपोर्ट भेजी थी. .इसके बाद पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड जितेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है। सारण एसपी की रिपोर्ट मिलने के बाद पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने ये कार्रवाई की है. इस मामले में रोहिणी आचार्य पर अपनी मां राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. अब उनपर भी कार्रवाई की जा सकती है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस मामले को उठाया था. उन्होंने आ’रोप लगाया था कि लालू यादव और राबड़ी देवी की सिक्योरिटी में तैनात बॉडीगार्ड को लेकर रोहिणी आचार्य छपरा में घूम रही थीं। सम्राट चौधरी द्वारा लगाए गए आरो’पों की सारण एसपी ने जांच कराई, जिसमें आ’रोप सही पाए गए। मामले की जांच के लिए गुरुवार को एक टीम राबड़ी आवास भी पहुंची थी. जांच में पाया गया कि राबड़ी की सिक्योरिटी में तैनात जितेंद्र सिंह छपरा में वोटिंग के लिए रोहिणी के साथ मौजूद थ। इसके बाद पटना एसएसपी ने जितेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया।
उधर वोटिंग के बाद छपरा में हुई हिंसा मामले में रोहिणी आचार्य के खिलाफ पुलिस ने पहले ही एक केस दर्ज कर रखा है. बता दें कि सारण में 20 मई को नगर थाना क्षेत्र के बूथ नंबर 318, 319 पर बवाल हुआ था. इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ता मनोज सिंह ने नगर थाना में राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के खिलाफ ह’त्या का प्रयास, दंगा फैलाने, आचार संहिता के उल्लंघन और रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपुल एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था। इस मामले में नगर थाना में केस दर्ज हुआ है।
Be First to Comment