MOTIHARI : बिहार के पूर्वी चंपारण में चर’स की बड़ी खे’प प’कड़ी गई है. जिले के चकिया टोल प्लाजा से पुलिस ने 25 करोड़ रुपये के चरस को बरा’मद किया है. पुलिस को ये कामयाबी महाराष्ट्र नम्बर की स्विफ्ट डिजायर कार की चेकिंग के दौरान मिली. कार को जब चे’क किया गया तो उसमें चर’स की खे’प थी. पुलिस ने चर’स के साथ कार में सवार चार लोगों समेत सात लोगों को गिर’फ्तार किया है.
एसपी नवीन चंद्र झा ने बरा’मद चरस के बॉलीबुड कने’क्शन को लेकर भी सं’देह जताया है. उन्होंने इस का’र्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टॉल प्लाजा पर वाहनों की जां’च की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को एक गाड़ी में से 52 पकैट में रखा 25 किलो ग्राम चर’स मिला. एसपी ने बताया कि कार से महाराष्ट्र के निवासी उस्मान सफी और विजय वंशी पर्षद को गिर’फ्तार किया है. उनकी निशानदे’ही पर सात लोगों को गिर’फ्तार किया गया है.
एसपी ने बताया कि चरस को नेपाल से रक्सौल के रास्ते मुम्बई भेज जा रहा था, ऐसे में इसके मुम्बई और बॉलीवुड के कनेक्शन की भी जां’च की जा रही है. गिर’फ्तार त’स्करों ने पुलिस को दिये स्वीकृति बया’न में कहा है कि इसके पहले भी दो बार चर’स के इतने ही बड़े खे’प को मुम्बई पहुंचा चुके हैं. गिर’फ्तार तस्क’रों की निशानेदेही पर पुलिस ने पांच अन्य तस्क’रों को धर दबो’चा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मुम्बई के बॉलीवुड से भी इनके कने’क्शन के तार मिले हैं जिस पर पुलिस सघ’नता से जां’च कर रही है. जांच के बाद ही चर’स की इस खे’प के बॉलीवुड कने’क्शन बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है.
Be First to Comment