मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुसहरी के सभागार में स्वीप गतिविधियों के तहत जीविका द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर मेगा इवेंट का आयोजन किया गया।
जहां मुजफ्फरपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, उपविकाश आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, एडीएम सुधीर कुमार, लीची अनुसंधान केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी शुभम सिन्हा, आईसीडीएस की डीपीओ चांदनी कुमारी ,जीविका की डीपीएम अनीशा, उत्तम संकुल स्तरीय संघ की दीदियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर सैकड़ो की संख्या में जीविका दीदियां उपस्थित रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले भर में जीविका दीदियों की संख्या काफी है। करीब 52 हजार समूहों के माध्यम से हर घर जीविका दीदियां दस्तक दे रही है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मतदान प्रतिशत में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि मतदान केंद्रों पर हर तरह की सुविधा दी गई है जिससे गर्मी में लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं जीविका दीदियों से निवेदन किया कि वह घर-घर जाकर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें। इस अवसर पर रंगोली स्लोगन और गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। संगम संकुल स्तरीय संघ की दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान पर आधारित नुक्कड़ नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति की गई।
सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा ने कहा कि जीविका जिला प्रशासन की देखरेख में स्वीप गतिविधियों को बेहतरीन ढंग से आगे बढ़ा रहा है और उम्मीद है कि दोनों ही लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन संचार प्रबंधक राजीव रंजन ने किया।
इस अवसर पर रितेश कुमार, अभिजीत कुमार, नूरी जमाल, आनंद शंकर, शोभा साह, मुन्ना कुमार, चंद्र प्रभात , राजेश कुमार, जेबा कैसर, मसरूर अहमद, अमरीन आजाद ,अरविंद कुमार राजा कुमार ,निशांत कुमार सहित कई जीविका दीदियां उपस्थित रही।
वही चित्रकला प्रतियोगिता में रिचा कुमारी प्रथम, अंशु कुमारी द्वितीय, खुशनुमा खातून तृतीया, स्लोगन में प्रीति कुमारी प्रथम, विनीता देवी द्वितीय, विशाखा पटेल तृतीया और निबंध प्रतियोगिता में रीता कुमारी, खुशबू देवी, मुस्कान ,सुरुचि कुमारी ,सृष्टि कुमारी जबकि गायन प्रतियोगिता में रूबी देवी अंजू कुमारी और रूबी कुमारी रही जिन्हे अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। वही पारू निवासी अंजू कुमारी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान पर एक विशेष गीत प्रस्तुत किया गया जिसे सभी अतिथियों ने काफी सराहा। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कविता देवी, उत्तम संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष ने किया।
Be First to Comment