Press "Enter" to skip to content

एनटीपीसी कांटी में स्वच्छता शपथ के साथ स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ

एनटीपीसी कांटी में दिनांक 16 मई से 31 मई 2024 तक स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ दिनांक 16 मई 2024 को मधु एस. परियोजना प्रमुख द्वारा प्रसाशनिक भवन में सभी कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर किया गया। शपथ के दौरान कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थल एवं आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

तदुपरान्त मधु एस., ने कहा कि हम सबको स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए एवं इसके लिए सबको समय देना चाहिए। हम सभी को 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करना चाहिए एवं सभी को गाँव-गाँव और गली-गली में स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना चाहिए। 16 मई से 31 मई तक चलने वाले 15 दिनों के पखवाड़े में कई प्रभावशाली गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।

इनमें आसपास के स्कूलों, आंगनवाड़ियों, कार्यालयों और टाउनशिप्स में सफाई अभियान, सब्जी मंडी में सफाई अभियान शामिल है। साथ ही, सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ादान लगाने का कार्य किया जाएगा ताकि स्वच्छता को बढ़ावा मिल सके। समुदाय को जागरूक और शिक्षित करने के लिए विभिन्न जागरूकता पहल, सेमिनार, वर्कशॉप्स इत्यादि का आयोजन किया जायेगा। नदियों, झीलों, और जलस्रोतों के लिए जनसामूहिक स्वच्छता अभियानों के अलावा, स्कूलों और कॉलेजों में पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, स्वच्छता विषय में समर्थन करते हुए। एनटीपीसी उत्तर करनपुरा टीम सभी के लिए एक साफ और स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *