मधुबनी: बिहार में पांचवे चरण का मतदान 20 मई को है। इस दिन लोकसभा की पांच सीटों मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में वोटिंग होगी। मधुबनी में महागठबंधन के प्रत्याशी अली अशरफ फातमी के पक्ष में राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी की मिमिक्री की। कहा कि नरेंद्र मोदी नौजवानों की शादी होने नहीं दे रहे हैं। हमने बिहार में पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी हैं। हम लोगों ने किसी से मंगलसूत्र नहीं छीना बल्कि नौजवानों का ब्याह करवा कर मंगलसूत्र दूल्हन को पहनवाया है। जबकि प्रधानमंत्री मंगलसूत्र छीनने की बात कर रहे हैं।
बता दें कि मधुबनी में महागठबंधन के प्रत्याशी अली अशरफ फातमी और एनडीए प्रत्याशी अशोक कुमार यादव के बीच सीधा मुकाबला है। अली अशरफ फातमी को वोट देने की अपील तेजस्वी यादव ने मधुबनी की जनता से की।
इस दौरान मधुबनी के मंच से तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री भी की। तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी के अंदाज में कहा कि भाईयों और बहनों, ये विपक्ष के लोग अगर सरकार में आ जाएंगे तब मंगलसूत्र छीन लेंगे। जिनके पास दो भैंस होगी तो एक भैंस भी ले लेंगे। आपके बाप-दादा की संपत्ति तक छीन लेंगे।
Be First to Comment