पटना: प्रदूषण के मामले में बिहार की राजधानी पटना का बुरा हाल है। पटना में प्रदूषण के लेबल एक बार फिर से बढ़ गया है। बीएसपीसीबी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को पटना देश का सबसे प्रदूषित दूसरा शहर रहा। पटना में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 316 दर्ज किया गया, जिससे यह भारत के सबसे दूषित शहरों में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, राजधानी पटना समेत राज्य के कई अन्य शहरों की हवा भी काफी दूषित पाई गई है। जिसमें सीवान के AQI 282, मुजफ्फरपुर का 233, हाजीपुर का 232, बेतिया का 221 रहा, जो काफी अधिक माना जा रहा है।
बहुत खराब वायु गुणवत्ता वाले जगह पर लंबे समय तक रहने से सांस संबंधी बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के शाम 4 बजे के बुलेटिन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, ग्रेटर नोएडा में AQI 346 दर्ज किया गया है।
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि राजधानी में बिगड़ती AQI को रोकने के लिए नगर निकायों को पानी का छिड़काव शुरू करना होगा। बारिश निश्चित रूप से कुछ तत्काल राहत लाएगी हालांकि राज्य के कुछ शहरों में बिगड़ते AQI स्तर को काबू करने के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपना अभियान तेज करेगा।
Be First to Comment