Press "Enter" to skip to content

बेगूसराय में विपक्ष पर बरसे अमित शाह, कहा- देश को मजबूर नहीं बल्कि मजबूत सरकार चाहिए’

बेगूसराय: दो चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद तमाम सियासी दल आगामी चरण के चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं और मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद कर रहे हैं। बेगूसराय में बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला और कहा कि घमंडिया गठबंधन के नेताओं में देश को चलाने की ताकत नहीं है। देश को मजबूर नहीं बल्कि एक मजबूत सरकार चाहिए जो जनहित में बड़े फैसले ले सके। बता दें कि बेगूसराय में चौथे चरण में आगामी 13 मई को वोटिंग होनी है।

Home Minister Amit Shah: Will hold a public meeting in favour of BJP  candidate, Khilchipur stadium preparations complete | गृहमंत्री शाह बोले-  मप्र को फिर बंटाधार नहीं होने देंगे: दिग्विजय की ...

अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार, ओडिशा, बंगाल, उत्तर प्रदेश और देशभर में एक करोड़ माताओं को लखपति दीदी बनाने का काम गिरिराज सिंह ने किया है। गिरिराज सिंह नरेंद्र मोदी की सरकार में महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री हैं। केंद्र सरकार ने 3 करोड़ आवास बनाए जिनमें से ढाई करोड़ ग्रामीण क्षेत्र में हैं, यह काम भी सांसद गिरिराज सिंह ने ही किया है। फिर से एक करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। अगली बार यदि हमारी सरकार बनी तो फिर से 3 करोड नए आवास गरीबों को दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि देश को मजबूर नेता नहीं बल्कि मजबूत नेता चाहिए, जो देश को आगे बढ़ाए और उसमें बड़े-बड़े फैसले लेने की ताकत हो। 70 सालों से राम मंदिर को कांग्रेस पार्टी ने लटका कर रखा था लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने 10 साल के कार्यकाल में ही इस काम को पूरा कर दिखाया। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए लालू यादव, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, तेजस्वी यादव सभी लोगों को निमंत्रण भेजा था लेकिन वे तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए वहां जाने से डर गए। देश के कोने-कोने से लोग पहुंचे लेकिन घमंडिया गठबंधन राजनीति से प्रेरित होकर विरोध करता रहा।

 

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *