Press "Enter" to skip to content

“जब तक चिराग पासवान जिंदा है, आरक्षण और संविधान खत्म नहीं होगा”, कांग्रेस-आरजेडी पर बरसे चिराग

लोकसभा चुनाव 2024 में आरक्षण और संविधान को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। एक ओर जहां विपक्ष आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है तो वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष की ओर से लगातार बयान दिया जा रहा है कि संविधान को किसी कीमत पर नहीं बदला जाएगा।

Reservation and constitution will not end as long as Chirag Paswan is alive  LJPR chief lashes out at Congress and RJD - चिराग पासवान के जिंदा रहते  आरक्षण और संविधान खत्म नहीं

इसी कड़ी में लोजपा रामविलास प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि आरक्षण और संविधान पर विपक्ष झूठ बोलता है। जब तक चिराग पासवान जिंदा है, आरक्षण और संविधान खत्म नहीं होगा। चिराग पासवान सोमवार को मुजफ्फरपुर में लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी वीणा देवी के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये बातें कहीं। बता दें कि एनडीए से लोजपा रामविलास प्रत्याशी वीणा देवी और महागठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार अजय निषाद के बीच सीधा मुकाबला है। पांचवे चरण के तहत 20 मई को मुजफ्फरपुर में मतदान होगा।

चिराग पासवान ने दावा करते हुए कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी पीएम बनने जा रहे हैं। चिराग ने कहा कि बिहार में दो चरणों में नौ सीटों पर हुए चुनाव में सभी नौ सीटों पर एनडीए जीत रही है। लोगों ने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से पीएम बनाने का मन बना लिया है।  उन्होंने कहा कि 4 जून को वैशाली लोकसभा का जीत का अंतर बड़ा होना चाहिए, जिससे लगे कि पीएम से वैशाली की जनता कितना प्यार करती है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले है।चिराग पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद की लोगों की संपत्ति हड़पने की बड़ी साजिश है। विपक्ष सत्ता में आयी तो गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी। चिराग पासवान ने भारी मतों से वीणा देवी को जिताने का आह्वान किया।

वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि भारत को बनाने का संकल्प लेना है। पीएम मोदी को गरीबों की चिंता है। उनकी योजनाएं गरीबों और किसान के लिए है। वीणा देवी के जितने से मोदी पीएम बनेंगे। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हाने आरापे लगाते हुए कहा कि राजद के इतिहास नियुक्ति के नाम पर घोटाला करने का है। धन्यवाद देते हैं सीएम नीतीश कुमार को, जिन्होंने बिहार को जंगलराज वालों से  बाहर किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में लालटेन को बुझाना है।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *