PATNA : बिहार के कद्दावर और समाजवादी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की मौ’त के बाद राजनी’ति का दौ’र लगातार जारी है. रघुवंश बाबू की मौत के बाद श्र’द्धांजलि देते ही अब आरजेडी के नेता खु’लेआम उनके द्वारा लिखी गई चिट्ठी पर सवा’ल ख’ड़े कर रहे हैं. दरअसल, मौत से पहले रघुवंश प्रसाद सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के नाम से कई चिट्ठियां लिखी थीं, लेकिन राजद का आ’रोप है कि यह चिट्ठियां और इनकी टाइमिंग अपने आप में संदे’हास्पद हैं.
राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि रघुवंश सिंह के पत्र में सरकार ने सा’जिश की है. कोई भी व्यक्ति आई’सीयू से पत्र नहीं लिख सकता है. उन्हीं के पार्टी के एक और एमएलसी सुबोध यादव ने पूछा है कि भला आई’सीयू में भ’र्ती इंसान चिट्ठी कैसे लिख सकता है. सुबोध ने कहा कि को’विड के बाद रघुवंश बाबु से मेरी मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा था कि आरजेडी छो’ड़ने का सवाल ही नहीं है, बावजूद इसके ऐसी चिट्ठी पर सवा’ल खड़ा होता है.
सरकार चिट्ठी पर सि’यासत कर रही है. आरजेडी के इन आरोपों पर एनडीए के नेताओं ने स’वाल खड़े किए हैं. बीजेपी ने आरजेडी के बयान पर हम’ला बोलते हुए कहा कि आरजेडी अन’पढ़ और ग’वारों की जमा’त है. पार्टी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि जिं’दा रहते रघुवंश प्रसाद को लोटा भर पानी बताया और आज उनके जैसे विद्वान व्यक्ति की लेखनी पर सवा’ल खड़े कर रहे हैं.
रघूवंश बाबू की आ’ह से आरजेडी बर्बा’द हो जाएगा.बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेता नीरज कुमार ने भी इस मामले को लेकर आरजेडी पर हम’ला बोला है. नीरज ने कहा कि ऐसे बयान देते हुए भी राजद के नेताओं को श’र्म आनी चाहिये. आरजेडी नेताओं ने जीते जी उनका ख्याल नहीं रखा. अब उनके नि’धन के बाद ऐसे सवा’ल उठाकर और छोटा कर रहे हैं.
Input : News18
Be First to Comment