कटिहार: कटिहार पुलिस ने पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को डिटेन किया गया। पूर्णिया से सांसद प्रत्याशी पप्पू यादव को रोकने का प्रशासन पर आरोप लगा है। पप्पू यादव ने पुलिस के रोकने पर अपना विरोध जताया और सड़क पर सोकर अपना विरोध जताया। बता दें कि कटिहार के कोढ़ा विधानसभा के दिघरी गांव में पप्पू यादव चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पप्पू यादव को बेवजह रोकने का आरोप लगा।
पप्पू यादव का कहना है कि वह अपने समर्थकों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान प्रशासन ने उनके साथ गलत बर्ताव किया है, जिस कारण वह दिघरी चौक पर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. विरोध करने के मामले पर पप्पू यादव ने डीएसपी द्वारा उनके द्वारा गलत बर्ताव किए जाने का आरोप लगाया. हालांकि, प्रशासन का कहना हैं कि पप्पू यादव आचार संहिता का पालन नहीं करते हुए चुनाव प्रचार कर रहे थे।
वहीं, पप्पू यादव ने बताया कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में कैंडिडेट को जाने का अधिकार है. मेरे साथ दो गाड़ी सिक्योरिटी की और मेरी निजी गाड़ी थी. लेकिन, आते ही डीएसपी अभिजीत सिंह ने गाड़ी जबरदस्ती रोक ली और तू-तड़ाक करने लगे। इसके बाद विरोध स्वरूप वह और उनके समर्थक सड़क पर बैठ गए।
बता दें, कि लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में बांका, भागलपुर, कटिहार और किशनगंज समेत पूर्णिया में मत डाले जाने हैं. वहीं, पूर्णिया लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. यहां पर जहां राजद प्रत्याशी बीमा भारती मैदान में हैं, वहीं जदयू से संतोष कुशवाहा और निर्दलीय पप्पू यादव के बीच त्रिकोणीय टक्कर है। कल मतदान भी होना है इसको लेकर पुलिस की सख्ती बरती जा रही है और वाहनों की जांच भी की जा रही है।
Be First to Comment