Press "Enter" to skip to content

सीएम नीतीश कुमार ने बिहारवासियों के नाम लिखा पत्र, ‘लालू-राबड़ी राज’ को कोसा

पटना: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत बिहार के पांच सीटों (किशनगंज, कटिहार, बांका, पूर्णिया और भागलपुर) पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार वासियों के नाम पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने इस पत्र में वर्ष 2005 के पहले के बिहार के हालात का विस्तार से वर्णन किया है। पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि तब बिहारवासियों को देश-दुनिया में अपमान झेलना पड़ता था।

land for job scam trouble for Lalu Prasad Yadav and Rabri Devi Delhi Court  issued summons । बिहार: फिर से मुश्किल में फंसे लालू-राबड़ी, दिल्ली की  कोर्ट ने भेजा नोटिस-15 मार्च को

बिहार की जनता के नाम लिखे पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिखा है कि 10 लाख लोगों को नौकरी देने का हमने वादा किया था, जिसमें चार लाख लोगों को हमने नौकरी दे दी। पंचायत और नगर निकाय में महिलाओं को आरक्षण देने, छात्राओं के लिए साइकिल और पोशाक योजना चर्चा करते हुए कहा कि किस तरह शिक्षा, सड़क और कानून व्यवस्था को उनकी सरकार ने बेहतर और सुदृढ़ किया।

नीतीश कुमार ने कहा कि इसी बिहार में कल क्या होता था। शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबक जाते थे। हमने बिहार में कानून का राज स्थापित किया है। यहां हम लोग बहुत तेजी से कार्य कर रहे हैं। लगातार विकास हो रहा है। बिहार पुलिस में 30 हजार से ज्यादा महिलाएं हैं। आजादी से लेकर अब तक सबसे अधिक भाजपा संग रहते मुसलमानों के विकास के लिए हमने बहुत काम किया।

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *