Press "Enter" to skip to content

काराकट से चुनावी मैदान में उतरे ‘पावर स्टार’ पवन सिंह, देव सूर्य मंदिर में माथा टेक लिया आशीर्वाद

लोकसभा चुनाव 2024:  काराकट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह औरंगाबाद के देव में विश्व विख्यात सूर्य मंदिर में माथा टेक कर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है। पवन सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। इस लोकसभा क्षेत्र में 13 मई से नामांकन कार्य शुरू हो जाएगा।

काराकाट के रण में उतरे 'पावर स्टार' पवन सिंह, देव सूर्य मंदिर में  पूजा-अर्चना के बाद करेंगे इलेक्शन कैंपन का आगाज - PAWAN SINGH

दरअसल, काराकाट लोक सभा क्षेत्र में 13 मई से नामांकन कार्य शुरू हो जाएगा, इससे पहले भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने अपने चुनावी यात्रा का आगाज कर दिया है। सुपरस्टार पवन सिंह काराकाट लोक सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर उम्मीदवार बनाया था। लेकिन उन्होंने वहां किस्मत आजमाने के बजाए मैदान छोड़ दिया। इसके बाद अब वो काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले हैं।

पवन सिंह ने नामांकन के पहले के रोड शो और जनसंपर्क अभियान का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि काराकाट संसदीय क्षेत्र में वह 23-24 अप्रैल को दो दिवसीय रोड शो करेंगे। यह उनकी “जन आशीर्वाद यात्रा” होगी।

उधर,  पवन सिंह देव सूर्य मंदिर पहुंचे उससे पहले से ही भीड़ बेकाबू थी. सुरक्षाबलों के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।  काराकाट का सांसद कैसा हो- पवन भईया जैसा हो कि नारों से देव का इलाका गूंज उठा. इस दौरान समर्थकों की सेल्फी लेने की होड़ मच गई। पवन सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से वे गायकी और नायिकी में चर्चित है वैसे ही वे संसद जाकर लोगों की आवाज उठाकर चर्चित बनेंगे। जिस तरह से जनता ने उन्हें अपना प्यार, दुलार, स्नेह और आशीर्वाद दिया है. वही प्यार, दुलार, स्नेह और आशीर्वाद राजनीति की नई पारी में भी मिलेगा।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *