Press "Enter" to skip to content

“बीजेपी की ‘400 पार’ वाली फिल्म फर्स्ट डे ही हो गई सुपर फ्लॉप”: तेजस्वी यादव का हम’ला

पटना: बिहार में पहले चरण की चार सीटों जमुई, औरंगाबाद, नवादा और गया में हुई वोंटिग के बाद बीजेपी पर पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है। कहा सभी चारों सीटें जीतेगा महागठबंधन। बीजेपी की 400 पार’ वाली फिल्म फर्स्ट डे ही सुपर फ्लॉप हुई। अब बीजेपी की दिन लद गए हैं।

PM Narendra Modi visits Bihar third time in 12 days will seek votes for  Jitan Ram Manjhi from rally in Gaya - पीएम मोदी का 12 दिन में तीसरी बार  बिहार दौरा,

तेजस्वी यादव ने कहा कि 2024 में “400 पार वाली” भाजपाई फिल्म फर्स्ट डे पर ही सुपर फ्लॉप हो गयी है। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। बीजेपी के दिन अब लद चुके है। इनका झूठ और जुमलों का पहाड़ अब ढह चुका है। और महागठबंधन बिहार की पहले चरण की चारों सीटें जीतेगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने ब्लॉकवार बैठकें की हैं और जो फीडबैक आया है वह बहुत अच्छा है। बीजेपी की 400 पार फिल्म पहले दिन ही सुपर फ्लॉप हो गई है। जनता बिहार के लोग जागरूक हैं और उन्हें सबक सिखाएंगे। बिहार के लोगों ने यह निर्णय किया है कि काठ की हांड़ी बार -बार नहीं चढ़ती है। उन्होने कहा कि पहले चरण में कोई मुकाबला नहीं है। हमने पहले भी कई बार कहा है कि बिहार इस बार चौंकाने वाले नतीजे देगा।

उन्होंने बिहार के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। 2014 और 2019 में मोदी जी ने जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए। अब जनता उनके बयानों और झूठे वादों से थक चुकी है। हमने वादा किया है कि हम बिहार को विशेष दर्जा के साथ विशेष पैकेज भी देंगे।  तेजस्वी ने कहा कि इस चुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी हैं। आज हमारी रैली राहुल गांधी जी के साथ भागलपुर में है। पूरा महागठबंधन और इंडिया ब्लॉक मिलकर काम कर रहे हैं। बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है।

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *