Press "Enter" to skip to content

“लालू-राबड़ी ने जो हाल बिहार का किया, तेजस्वी के राज में वही हाल देश का होगा”: प्रशांत किशोर

पटना: बिहार में सात चरणों में मतदान होना है. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान है. 17 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव के सीटों का प्रचार का आखिरी दिन था. पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इन सबके बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया. पीके ने तो यहां तक कह दिया कि तेजस्वी यादव जैसे नेता अगर देश का नेतृत्व करते हैं तो देश का वही हाल होगा जो लालू-राबड़ी ने बिहार का हाल किया था. आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि इससे देश का कोई भला नहीं होगा. बावजूद इसके पीके ने तेजस्वी को बधाई दी।

बिहार के सीएम के बाद अब उनके डिप्टी की बारी...', जानिए तेजस्वी यादव के लिए प्रशांत  किशोर ने क्यों कही ये बात - Prashant Kishor Jan Suraj Padyatra attacker on  Deputy CM

बता दें, कि पीके ने साफ कहा कि तेजस्वी के पिता लालू यादव और माता राबड़ी देवी दोनों ही बिहार के सीएम रह चुके हैं. खुद तेजस्वी भी डिप्टी सीएम रह चुके हैं और तीनों ने मिलकर बिहार को दिशाहीन किया. इसके आगे पीके ने कहा कि अगर तेजस्वी को बिहार की जनता ने जिम्मेदारी दी है तो उन्हें कुछ विभागों की दशा ठीक कर दें. बिहार में हॉस्पीटल की व्यवस्था ठीक करें, राज्य में सड़कों की दशा सुधार दें. आगे कहा कि तेजस्वी को अपनी बात रखनी चाहिए।

बता दें, कि प्रशांत किशोर ने यहां तक कह दिया कि तेजस्वी को ना भाषा का ज्ञान है और ना विषय का, लेकिन इजराइल और फिलिस्तीन पर बैठकर टिप्पणी करेंगे. बिहार में गरीब बच्चों के शरीर पर कपड़ा तक नहीं है और खाने को खाना तक नहीं है. प्रदेश में रोजगार भी नहीं है, लेकिन तेजस्वी गाजा पर टिप्पणी कर रहे हैं. इसके साथ ही पीके ने कहा कि यहां बेवकूफी को नेताओं ने जमीनी हकीकत मान ली है. बता दें कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. बिहार में भी कुल सात चरणों में मतदान होना है. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान है, इसमें जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद सीट शामिल है।

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *